वॉशिंगटन : अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवारों में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक बार फिर मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दे दिया है जिसकी चारों ओर आलोचना हो रही है. इस बार ट्रंप ने दावा किया कि दुनिया के लगभग एक चौथाई मुसलमान ‘बेहद आतंकी’ सोच रखते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी वह मुसलमालों को लेकर विवादित बयान देकर चर्चे में आ चुके हैं.
एक न्यूज चैनलको दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि दुनिया में 27 प्रतिशत मुसलमान ऐसे हैं जिनकी सोच आतंकी है. उन्होंने कहा कि इस प्रतिशत में इजाफा भी हो सकता है. ये ऐसे मुसलमान हैं जो युद्ध भी कर सकते हैं और इनमें नफरत हद से ज्यादा भरी हुई है. ट्रंप ने ये बाते एक सवाल के जवाब में कही.
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दावेदारी कर रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में सभी मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया था हालांकि बाद में उन्होंने इसपर सफाई भी दी थी. इस बयान के बाद उनकी पार्टी के अन्य दावेदारों ने उनके इस विवादित रुख पर सवाल खड़ा किया था.