चीनी सोशल मीडिया पर कितने प्रभावी लोग हैं?
केरी एलेन बीबीसी मॉनिटरिंग चीनी साइट ‘साइना वीबो’ चीन के लोकप्रिय माइक्रोब्लॉग सीना वेबो का इस्तेमाल करने वालों मे यह चर्चा आम है कि देश में वेब का इस्तेमाल करने वालों में सबसे अधिक प्रभावशाली कौन लोग हैं? सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़, चीन के सबसे धनी व्यक्ति के बेटे वांग सिकंग इस सूची में सबसे […]
चीन के लोकप्रिय माइक्रोब्लॉग सीना वेबो का इस्तेमाल करने वालों मे यह चर्चा आम है कि देश में वेब का इस्तेमाल करने वालों में सबसे अधिक प्रभावशाली कौन लोग हैं?
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़, चीन के सबसे धनी व्यक्ति के बेटे वांग सिकंग इस सूची में सबसे ऊपर हैं. इसमें सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले वे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें लीक से हट कर किए गए पोस्ट ने मशहूर कर दिया है.
साल 2015 में वांग जियानलिन ने जैक मा को पीछे छोड़ दिया और चीन के सबसे धनी आदमी बन गए. पर लोगों का ध्यान उनके 28 साल के बेटे की ओर गया.
वांग ने ब्रिटेन में पढ़ाई लिखाई की है. चीन का फ़ेसबुक समझने जाने वाले सीना वेबो पर इस समय उनके 1.90 करोड़ फॉलोअर हैं.
वहां उन्होंने अपने आपको ‘विधुर’ और ‘उभयलिंगी’ कहा है. इसके बावजूद उन्हें चीन का ‘सबसे योग्य कुंआरा’ माना जाता है. कई फॉलोअर्स ने उनके प्रति प्रेम का इजहार तक कर दिया है.
वांग ने साल 2014 में बीबीसी से बात करते हुए कहा था, "जब मैं किसी से दोस्ती करता हूं तो यह नहीं देखता हूं कि वह कितना धनी है. वैसे भी वे लोग मुझसे ज्यादा पैसे वाले तो नही ही होंगे."
वे काफी शान शौकत वाली जीवनशैली के लिए मशहूर हैं. नंवबर में ‘मनोरंजन सीना’ ने कहा कि वांग ने बीजिंग में एक रात में दो लाख युआन (लगभग 20 लाख रुपए) खर्च कर दिए.
चार मार्च को उनकी एक तस्वीर ऑनलाइन पर चली, जिसमें उन्हें थाईलैंड के एक रेस्तरां में लोगों पर पैसे फेंकते हुए दिखाया गया. इसके बाद #ChinaBrotherHurlsMoney ट्रेंड करता रहा.
बीजिंग में रहने वाली ब्लॉगर पैपी शॉस साल 2015 में अचानक सुर्खियों में आ गईं, जब उन्होंने समसामयिक विषयों पर वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करना शुरू कर दिया. जल्द ही उनके फ़ॉलोअर्स की तादाद 60 लाख हो गई.
पैपी शॉस चीन के केंद्रीय ड्रामा अकादमी की छात्रा हैं. वे अपनी ‘ज़हरीली ज़ुबान’ और ‘हास्य की शैली’ के लिए जानी जाती हैं. वे वीडियो में संघाई और ताइवान के लोगों के बोलने के तरीके की नकल करती हैं. उनके वीडियो पर हज़ारों लोगों ने प्रतिक्रिया दीं.
पानाडा बीज़िंग में रहने वाले कार्टूनिस्ट हैं. उनके 50 लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं. उनके कार्टूनों में चीन में हो रही तकनीकी विकास पर तंज दिखते हैं. वे आधुनिक गैज़ेट्स के प्रति चीनियों की दीवानगी पर खूब चुटकी लेते हैं.
वे एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक की तस्वीर का इस्तेमाल करते हैं और किसी उत्पाद की तकनीकी खूबियों के बारे में बताते हैं. वे इसमें मजाक भी करते हैं और बताते हैं कि किस तरह तकनीक का विकास चीन में मनुष्य के विकास से अधिक तेज़ रहा है.
फ़िल्म बनाने वाले ऐकेलिली ऑनलाइन सनसनी हैं और उनके 50 लाख से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं. वे अपने मजाकिया मेकअप ट्यूटोरियल वीडियो के लिए मशहूर हैं. उन्होंने हाई फ़ैशन सुपर माडल के तौर तरीकों की भी नकल की.
वे अपने वीडियो में अमूमन छोटे भूरे रंग के विग में दिखते हैं, एक वीडियो में उन्होंने अमरीकी मॉडल गिगी हदीद की भू नकल की है. इसे दो लाख से ज़्यादा लोगों ने ‘लाइक’ किया.
मा जियांगुओ ऑनलाइन पर अपने ब्लॉग ‘माजिया को समर्पित यादें’ के लिए मशहूर हैं. वे इसमें अपने पालतू कुत्ता ‘निऊनिऊ’ और बिल्ली ‘दुआनवू’ के बारे में बताते हैं.
उनके 50 लाख फ़ॉलोअर्स हैं. तक़रीबन 40 लाख लोगों ने उनके #NiuniuDuanwu को फॉलो किया. वे पालतू जानवरों के साथ होने वाली क्रूरता पर लिखते रहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)