संत घोषित होंगी मदर टेरेसा, पोप जॉन फ्रांसिस ने दी स्वीकृति, VIDEO
वेटिकन सिटी : पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत का दर्जा देने को आज औपचारिक रूप से स्वीकृति प्रदान कर दी तथा इस कार्य को विधिवत मूर्तरूप देने के लिए चार सितंबर की तिथि तय की गयी है. कोलकाता में गरीबों की सेवा के लिए अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा समर्पित कर देने वाली […]
वेटिकन सिटी : पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत का दर्जा देने को आज औपचारिक रूप से स्वीकृति प्रदान कर दी तथा इस कार्य को विधिवत मूर्तरूप देने के लिए चार सितंबर की तिथि तय की गयी है. कोलकाता में गरीबों की सेवा के लिए अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा समर्पित कर देने वाली मदर टेरेसा के निधन के 19 वर्षों के बाद वेटिकन की ओर से यह कदम उठाया गया है.
#WATCH Mother Teresa to be canonized on September 4: Special Mass at Missionaries of Charity in Kolkatahttps://t.co/W8g5WkF3jj
— ANI (@ANI) March 15, 2016
नोबल शांति पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा का आज जन्म दिन है. मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 में अल्बीनिया में हुआ था. उनका नाम अग्नेसे गोंकशे बोजिशयु था. मदर टेरेसा का झुकाव बचपन से ही समाज सेवा की ओर था, जिसके कारण उन्होंने रोमन कैथोलिक नन बनने का रास्ता अपनाया.
Mother Teresa is a gift from god to us, society, poor & the church. It's a happy occasion: Sister Benija pic.twitter.com/bHlkuaGV1s
— ANI (@ANI) March 15, 2016