पोखरा (नेपाल) : भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के बीच आज नेपाल के पोखरा में मुलाकात हुई है. दोनों नेता यहां सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं. सुषमा स्वराज व सरताज अजीज आज सुबह नास्ते पर मिले. दोनों नेता एक साथ बोट से ब्रेकफास्ट वेन्यू पर पहुंचे. पठानकोट आतंकी हमले के बाद दोनों समकक्षों कीइस पहली मुलाकात में दोनों नेताओं के चेहरे पर एक-दूसरे को लेकर गर्मजोशीसाफ दिख रही थी.हालांकि दोनों नेताओं सुषमा स्वराज व सरताज अजीज के बीच दोपहर 2.15 बजे होगी आधिकारिक मुलाकात होगी.
#WATCH: Sartaj Aziz (adviser to Pak PM on foreign affairs) in conversation with EAM Swaraj in Pokhara(Nepal) #SAARChttps://t.co/m3V9SxaMQL
— ANI (@ANI) March 17, 2016
सरताज अजीज ने सुषमा स्वराज से अपनी मुलाकात के सवाल पर समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा है कि हमलोग हमेशा आशावादी हैं. दोनों नेता नास्ते की टेबल पर अगल-बगल बैठे थे. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब दो जनवरी को पठानकोट आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के संबंध एक बार फिर बेपटरी होने की आशंका बढ़ गयी. लेकिन, दोनों देशों के प्रमुखों व कूटनीतिज्ञों ने अपने कौशल से इसे संभालने की कोशिश की है. पाकिस्तान ने पठानकोट हमले की जांच में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. वहां का एक प्रतिनिधिमंडल भी इसके लिए भारत आने वाला है. हाल में पाकिस्तानी एनएसए ने भारतीय एनएसए को यह भी सूचना दी थी कि उनके देश के 10 आतंकी भारत में आतंकी कार्रवाई के लिए घुसे हैं, इसलिए सावधानी बरतें.
Pokhara(Nepal): SAARC foreign Ministers take a boat ride, leave for the breakfast meet venue pic.twitter.com/jGypfv8vOt
— ANI (@ANI) March 17, 2016