सार्क शिखर सम्मेलन के दौरान नास्ते पर मिले सुषमा-सरताज, दिखी गर्मजोशी

पोखरा (नेपाल) : भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के बीच आज नेपाल के पोखरा में मुलाकात हुई है. दोनों नेता यहां सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं. सुषमा स्वराज व सरताज अजीज आज सुबह नास्ते पर मिले. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 11:14 AM

पोखरा (नेपाल) : भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के बीच आज नेपाल के पोखरा में मुलाकात हुई है. दोनों नेता यहां सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं. सुषमा स्वराज व सरताज अजीज आज सुबह नास्ते पर मिले. दोनों नेता एक साथ बोट से ब्रेकफास्ट वेन्यू पर पहुंचे. पठानकोट आतंकी हमले के बाद दोनों समकक्षों कीइस पहली मुलाकात में दोनों नेताओं के चेहरे पर एक-दूसरे को लेकर गर्मजोशीसाफ दिख रही थी.हालांकि दोनों नेताओं सुषमा स्वराज व सरताज अजीज के बीच दोपहर 2.15 बजे होगी आधिकारिक मुलाकात होगी.

सरताज अजीज ने सुषमा स्वराज से अपनी मुलाकात के सवाल पर समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा है कि हमलोग हमेशा आशावादी हैं. दोनों नेता नास्ते की टेबल पर अगल-बगल बैठे थे. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब दो जनवरी को पठानकोट आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के संबंध एक बार फिर बेपटरी होने की आशंका बढ़ गयी. लेकिन, दोनों देशों के प्रमुखों व कूटनीतिज्ञों ने अपने कौशल से इसे संभालने की कोशिश की है. पाकिस्तान ने पठानकोट हमले की जांच में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. वहां का एक प्रतिनिधिमंडल भी इसके लिए भारत आने वाला है. हाल में पाकिस्तानी एनएसए ने भारतीय एनएसए को यह भी सूचना दी थी कि उनके देश के 10 आतंकी भारत में आतंकी कार्रवाई के लिए घुसे हैं, इसलिए सावधानी बरतें.

Next Article

Exit mobile version