रांची: वातानुकूलित मंच से हुकारेंगे मोदी, रेलवे को अलर्ट जारी
रांची: भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को होनेवाली विजय संकल्प रैली की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच नरेंद्र मोदी के मंच का निर्माण का कार्य किया जा रहा है. स्टेज थ्री टीयर (वातानुकूलित) बनाया जा रहा है. मुख्य मंच के दाहिनी ओर […]
रांची: भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को होनेवाली विजय संकल्प रैली की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच नरेंद्र मोदी के मंच का निर्माण का कार्य किया जा रहा है. स्टेज थ्री टीयर (वातानुकूलित) बनाया जा रहा है. मुख्य मंच के दाहिनी ओर सांसद-विधायकों का मंच होगा, वहीं बायीं ओर सांस्कृतिक मंच. मुख्य मंच के सामने 90 फीट को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है. इसमें प्रवेश वजिर्त रहेगा. इसकी बैरिकेडिंग की जा रही है. मुख्य मंच 80 फीट चौड़ा और 60 फीट लंबा होगा. इस पर नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के अलावा प्रदेश स्तर के कुछ नेता ही बैठ सकेंगे. धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मैदान में आम लोगों के बैठने के लिए मैट बिछायी जायेगी.
डीसी, ट्रैफिक एसपी समेत भाजपा नेताओं ने लिया जायजा : सोमवार को उपायुक्त, विकास आयुक्त, ट्रैफिक एसपी समेत भाजपा नेताओं ने रैली की तैयारियों का जायजा लिया. जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, मुख्यालय प्रभारी गामा सिंह, प्रवक्ता अजय मारू से वार्ता की. इसमें एयरपोर्ट से नरेंद्र मोदी के काफिले को रैली स्थल तक लाने पर विचार-विमर्श किया गया. जिला प्रशासन नरेंद्र मोदी को जगन्नाथपुर मंदिर के पीछे के रास्ते से रैली स्थल पर लाना चाहती है.
सभा स्थल पर रहेगा नमो टी स्टॉल : नरेंद्र मोदी के सभा स्थल पर नमो मंत्र की ओर से टी-स्टॉल लगाया जायेगा. इस स्टॉल पर 1.25 लाख कप चाय बनाने की तैयारी है. इस काम में तुलसी पटेल, पंकज पोद्दार, दीपक, रंजीत गाड़ोदिया, टिटू चोपड़ा, अनिल जुटे हुए हैं. रैली में आनेवालों के बीच एक लाख नमो आहार के पैकेट बांटे जायेंगे. इसमें सभी वर्गो का सहयोग लिया जा रहा है. पैकेट में छह पुड़ी, आलू की भुजिया, आचार और गुड़ रहेंगे. संजय सेठ ने बताया कि नमो आहार देने के लिए कई लोगों ने इच्छा जतायी है.
24 घंटे तैनात हैं पुलिसकर्मी : नरेंद्र मोदी की रैली को सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. यहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो 24 घंटे ड्यूटी पर हैं. थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार राजवंशी ने बताया कि रैली स्थल पर 12 आम्र्ड पुलिस के अलावा 25 लाठी पार्टी तैनात की गयी है. इसके अलावा सीआइडी और सादे ड्रेस में तैनात पुलिस कर्मी इलाके की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. मंच निर्माण में लगे मजदूरों का भी आइडी कार्ड बनाया गया है.
रांची महानगर ने लगाया जोर : नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भाजपा रांची महानगर जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चला कर आमंत्रण पत्र बांटने में जुटी हुई है. महानगर अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि हर घर में आमंत्रण पहुंचे. इसको लेकर उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों को 25 दिसंबर तक अद्यतन रिपोर्ट देने को कहा है. इधर, बरियातू मंडल, गोंदा मंडल में अभियान चला कर लोगों को आमंत्रित किया गया.
अभियान चला : वार्ड नंबर 37 के पार्षद अरूण झा के नेतृत्व में यमुना नगर और विद्या नगर में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इसमें लोगों से 29 दिसंबर को होने वाली रैली में आने का निमंत्रण दिया गया. अभियान में अनिल शर्मा, कृष्ण कुमार मंडल, राहुल पांडेय, सुधीर शुक्ला शामिल थे.
फ्रेंड्स एसोसिएशन की बैठक कल : अमिताभ चौधरी फ्रेंडस एसोसिएशन की बैठक बुधवार को शहीद जगदेव मध्य विद्यालय मैदान धुर्वा में होगी. बैठक में 29 दिसंबर के नरेंद्र मोदी के रैली पर चर्चा होगी. बैठक में जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी मुख्य रुप से उपस्थित रहेंगे.
जातीय आधार पर देश को बांटना चाहती है कांग्रेस : कमाल: भाजपा सुखदेव नगर मंडल की ओर से पिस्का मोड, मधुकम बाजार, शाह मोहल्ला, गाड़ीखाना, न्यू मार्केट चौराहा, किशोरगंज में नुक्कड़ सभा की गयी. इसमें प्रदेश प्रवक्ता मो कमाल खां ने कहा कि कांग्रेस जातीय आधार पर देश को बांटना चाहती है. इस अवसर पर केके गुप्ता, प्रेम सिंह, राजा सिंह, विनोद महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.
26 को नमो टीम रांची में
मोदी की टीम 26 को रांची पहुंचेगी. टीम के सदस्यों के अनुसार ही पूरी व्यवस्था का संचालन किया जायेगा. दो दिन पहले भी नमो टीम के सदस्यों ने रैली स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था.
मोदी की रैली को लेकर रेलवे को अलर्ट : नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर पुलिस मुख्यालय ने रेल प्रशासन और जीआरपी को अलर्ट किया है. मुख्यालय द्वारा दिये गये संदेश में कहा गया है कि रैली में भाग लेने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता ट्रेनों से रांची आयेंगे. इसके मद्देनजर ट्रेनों में सुरक्षा के इंतजाम किये जायें, ताकि रैली के दौरान ट्रेनों में किसी तरह की गड़बड़ी न हो. जानकारी के मुताबिक मुख्यालय का पत्र मिलने के बाद जमशेदपुर और धनबाद रेल जिला के एसपी ने 28 व 29 दिसंबर को सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.