ईरान समझौते को समाप्त करना है पहली प्राथमिकता : ट्रंप

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि यदि वह चुनाव जीतते हैं तो उनकी विदेश नीति की पहली प्राथमिकता ईरान परमाणु समझौते को समाप्त करना और तेहरान के वैश्विक आतंकवादी नेटवर्क को तहस नहस करना होगी. ट्रंप ने वाशिंगटन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 9:05 AM

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि यदि वह चुनाव जीतते हैं तो उनकी विदेश नीति की पहली प्राथमिकता ईरान परमाणु समझौते को समाप्त करना और तेहरान के वैश्विक आतंकवादी नेटवर्क को तहस नहस करना होगी. ट्रंप ने वाशिंगटन में अमेरिका की इस्राइल समर्थक लॉबी एआईपीएसी से कल कहा, ‘‘मेरी पहली प्राथमिकता ईरान के साथ विनाशकारी समझौते को समाप्त करना होगी.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से व्यापार कर रहा हूं. मैं सौदे करना जानता हूं. मैं बताना चाहता हूं कि यह समझौता अमेरिका के लिए, इस्राइल के लिए और पूरे पश्चिम एशिया के लिए विनाशकारी है.”

आमतौर पर टेलीप्रॉम्प्टर देखकर बोलने वाले ट्रंप का एआईपीएसी में उतना गर्मजोशी से स्वागत नहीं किया गया जितना कि उनकी प्रचार रैलियों में उन्हें स्वागत मिलता है लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और ईरान पर उनके हमलों को दर्शकों से गर्मजोशी से भरी प्रतिक्रिया मिली. उन्होंने दर्शकों की तालियों की गडगडाहट के बीच कहा, ‘‘ राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल का यह आखिरी वर्ष है- उनका राष्ट्रपति बनना शायद इस्राइल के लिए सबसे खराब चीज है, मेरा भरोसा कीजिए.”

ट्रंप ने व्हाइट हाउस पर अमेरिका के सहयोगियों पर दबाव बनाने और ईरान जैसे शत्रुओं को पुरस्कृत करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘हम ईरान के वैश्विक आतंकवादी नेटवर्क को पूरी तरह तहस नहस कर देंगे जो कि बडा और शक्तिशाली है लेकिन वह हमारे जितना ताकतवर नहीं है.”

Next Article

Exit mobile version