15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रसेल्स में आइएस ने खेली खून की ”होली”, 35 की मौत, 3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

ब्रसेल्स/नयीदिल्ली : बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के हवाई अड्डे और एक मेट्रो स्टेशन पर आज हुए विस्फोटों में करीब 35 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गये. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है. विस्फोटों के बाद बेल्जियम में भीषण आतंकी खतरे की चेतावनी जारी कर दी गयी और […]

ब्रसेल्स/नयीदिल्ली : बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के हवाई अड्डे और एक मेट्रो स्टेशन पर आज हुए विस्फोटों में करीब 35 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गये. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है. विस्फोटों के बाद बेल्जियम में भीषण आतंकी खतरे की चेतावनी जारी कर दी गयी और साथ ही पूरे यूरोप में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी. बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल ने इस हमले को ‘हिंसक और कायरतापूर्ण’ करार देते हुए कहा, ‘‘यह त्रासदी का दिन है, काला दिन है.”

मृतकों में कोई भारतीय नागिरक नहीं है. हालांकि जेट एयरवेज के दो क्रू मेंबर जरूर घायल हुए हैं. जेट एयरवेज ने मुंबई व दिल्ली से जाने वाले अपने विमानों को रद्द कर दिया है. विस्फोटों के बाद बेल्जियम में भीषण आतंकी खतरे की चेतावनी जारी कर दी गयी है और साथ हीपड़ोसी देश नीदरलैंड्स ने भी राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सुरक्षा कोकड़ा कर दिया है. मीडिया रिपोर्टो के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे जेवेन्तम एयरपोर्ट के मुख्य कक्ष में दो विस्फोट हुए और इसके बाद तीसरा विस्फोट यूरोपीय संघ की मुख्य इमारत के समीप मालबीक मेट्रो स्टेशन पर हुआ. ऑफिस समय होने के कारण मेट्रो स्टेशन पर भीड़ थी. हमले की जिम्मेवारी आतंकी संगठन आइएसआइएस ने ली है. बेल्जियम में सरकार ने तीन दिन की शोक की घोषणा कर दी है.


सालेह की गिरफ्तारी के बाद हमला


नवंबर में 130 लोगों की जान लेने वाले पेरिस आतंकवादी हमलों के मुख्य संदिग्ध सालेह अब्देसलाम को शुक्रवार को नाटकीय तरीके से गिरफ्तार किए जाने के बाद ये विस्फोट हुए हैं. टेलीविजन पर दिखायी जा रही फुटेज में घबराहट के माहौल में यात्रियों को भागते हुए दिखाया गया है. टर्मिनल की इमारत से धुआं उठ रहा है, जहां खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी तस्वीरों में टर्मिनल हाल के फर्श पर फ्लोर टाइलें टूटी हालत मेंपड़ी हैं. हवाई नौवहन सुरक्षा को देखने वाले यूरोपीय संगठन यूरोकंट्रोल ने अपनी वेबसाइट पर पुष्टि की कि हवाई अड्डे को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

Undefined
ब्रसेल्स में आइएस ने खेली खून की ''होली'', 35 की मौत, 3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित 5


विस्फोट से पहले अरबी में नारेबाजी


प्रत्यक्षदर्शियों ने बेल्गा न्यूज एजेंसी को बताया कि हवाई अड्डे पर विस्फोटों से पूर्व अरबी में नारेबाजी सुनी गयी. पुलिस कारों और बचाव वाहनों के घटना स्थल के लिए दौड़ने के बीच ट्वीटर पर हवाई अड्डा प्राधिकरण ने लिखा, ‘‘ हवाई अड्डे में दो विस्फोट हुए हैं. इमारत को खाली कराया जा रहा है. हवाई अड्डा क्षेत्र में न न आएं.’ इसमें आगे कहा गया है, ‘‘ अगले नोटिस तक हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है.’ गृह मंत्री जेन जेम्बोन ने ऐलान किया कि देश में भीषण खतरे की चेतावनी जारी कर दी गयी है. पड़ोसी फ्रांस, जर्मनी और नीदरलैंड्स के साथ ही ब्रिटेन में भी हवाई अड्डों की सुरक्षाबढ़ा दी गयी है.


ब्रसेल्स में यातायात बंद


हवाई अड्डा विस्फोटों के बाद ब्रसेल्स में यातायात बंद हो गया. हवाई अड्डे के भीतर और बाहर सभी उड़ानों को रोक दिया गया तथा शहर की मेट्रो, ट्राम और बस सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है.


ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के कर्मचारियों को कार्यालयों या घरों के भीतर रहने को कहा गया है. यहीं पर 28 देशों के यूरोपीय संघ का मुख्यालय है. स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने विस्फोटों को ‘‘लोकतांत्रिक यूरोप के खिलाफ हमला’ करार दिया है, जबकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं सदमे में हूं और ब्रसेल्स की घटनाओं से चिंतित हूं. मदद के लिए हम सबकुछ करेंगे.’ जिनीवा से तुरंत ही यहां पहुंचे एक फ्रांसीसी यात्री ज्यां पियरे लेबाउ ने बताया, ‘‘ हमने विस्फोट की आवाज सुनी.’ उन्होंने साथ ही बताया कि उन्होंने घायल लोगों और ‘‘ऐलिवेटर पर खून ‘ देखा. उन्होंने बताया, ‘‘ पहले पुलिस ने हमें एक साथ रहने को कहा लेकिन बाद में उन्होंने हमें इमारत को खाली करने का आदेश दिया.’ उन्होंने घटनास्थल पर गनपाउडर की महक होने की जानकारी देते हुए बताया कि छत गिर गयी.

Undefined
ब्रसेल्स में आइएस ने खेली खून की ''होली'', 35 की मौत, 3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित 6


सहमे तनकरात ने बयां किया दर्द


थाइलैंड से आयी अपनी पत्नी तनकरात पाई तरान को लेने के लिए हवाई अड्डे आए ज्यां पियरे हर्मन बुरी तरह सहमे हुए थे. उन्होंने बताया, ‘‘ मेरी पत्नी अभी आयी थी. मैंने उसे हैलो कहा और ऐलिवेटर पर चढ़ गए और उसी समय पहले बम का विस्फोट सुना.’ उन्होंने बताया, ‘‘ दूसरा धमाका उस समय हुआ, जब हम ऐलिवेटर से उतरे. हम आपात निकास द्वार की ओर भागे. मुझे लगता है कि हम किस्मत वाले थे.’ हवाई अड्डे की ओर जा रहे एएफपी के एक संवाददाता ने बताया कि टर्मिनल को जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया गया है और ट्रेनों को रोक दिया गया है. ब्रसेल्स में रहने वाली ब्रिटिश पत्रकार शार्लोट मैक्डोनाल्ड गिब्सन ने बताया कि हवाई अड्डे पर ‘‘पूरी तरह अफरा तफरी मची है ‘. वहां वह नाश्ता कर रही थीं. उन्होंने बताया, ‘‘ अचानक से कर्मचारी आए और कहा कि हमें यहां से बाहर जाना होगा.’ उन्होंने बताया, ‘‘ पूरी तरह भ्रम की हालत थी. लोग औचक खड़े थे और समझ नहीं पा रहे थे कि हो क्या रहा है.’ विस्फोटों के कारण के बारे में तत्काल पुष्टि नहीं की गयी है. विस्फोटों की खबर मिलते ही यूरोप के मुख्य स्टाक बाजार गिर गए. लंदन का बेंचमार्क एफटीएसई 100 सूचकांक सोमवार के बंद भाव के मुकाबले 0 6 फीसदी गिर गया और फ्रैंकफुर्त के डीएएक्स 30 में 1 1 फीसदी की गिरावट आयी.

Undefined
ब्रसेल्स में आइएस ने खेली खून की ''होली'', 35 की मौत, 3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित 7


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा नहीं टलेगा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च से ब्रसेल्स के दौर पर जाने वाले हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूरोपियन यूनियन की बैठक में शामिल होने के कार्यक्रम में कोई तब्दीली नहीं आयी है. पीएम वहां न्यूक्लियर सिक्यूरिटी समिट में भी शामिल होंगे. पीएम ने ब्रसेल्स पर हुए आतंकी हमला की निंदा भी की है.


विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीय के लिए ब्रसेल्स स्थितदूतावासका हेल्पलाइननंबर जारी किया है.उन्होंने कहाहैकि ब्रसेल्स में भारतीय दूतावास का हेल्पलान नंबर प्लस 32-26409140 प्लस 32-26451850 (पीएबीएक्स) और प्लस 32-476748575 (मोबाइल) है.

Undefined
ब्रसेल्स में आइएस ने खेली खून की ''होली'', 35 की मौत, 3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित 8

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें