बेल्जियम हमले से खौफजदा हैं यूरोपवासी
ब्रसेल्स : फ्रांस में आतंकी हमले को लोग भूल ही रहे थे कि आज अचानक बेल्जियम में हमला हो गया. इस हमले के बाद पूरा यूरोप स्तब्ध है. आमतौर पर यूरोपियन यूनियन के देशों को काफी सुरक्षित माना जाता है, लेकिन हाल के दो घटनाओंं ने इन देशों के सुरक्षा व्यव्स्था पर कई सवाल खड़े […]
ब्रसेल्स : फ्रांस में आतंकी हमले को लोग भूल ही रहे थे कि आज अचानक बेल्जियम में हमला हो गया. इस हमले के बाद पूरा यूरोप स्तब्ध है. आमतौर पर यूरोपियन यूनियन के देशों को काफी सुरक्षित माना जाता है, लेकिन हाल के दो घटनाओंं ने इन देशों के सुरक्षा व्यव्स्था पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं.
पेरिस हमले का साजिशकर्ता अब्दुस्सलाम पर है शक की सुई
बेल्जियम के विदेश मंत्री दिदिएर रेंडर्स ने कहा कि पेरिस में हमले के लिए साजो-समान मुहैया कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला अब्दुस्सलाम इसी तरह के नए हमले की योजना बना रहा था. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमले के संदिग्धों के फरार होने की आंशका है. नवंबर में 130 लोगों की जान लेने वाले पेरिस आतंकवादी हमलों के मुख्य संदिग्ध सालेह अब्दुस्सलाम को शुक्रवार को नाटकीय तरीके से गिरफ्तार किए जाने के बाद ये विस्फोट हुए हैं. अब्दुस्सलाम चार महीने से फरार था. गृह मंत्री जेन जेम्बोन ने ऐलान किया कि देश में भीषण खतरे की चेतावनी जारी कर दी गयी है. यहां राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की भी बैठक होने वालीहै
हमले से मची अफरातफरी
ब्रसेल्स में रहने वाली ब्रिटिश पत्रकार शार्लोट मैक्डोनाल्ड गिब्सन ने बताया कि हवाई अड्डे पर ‘‘पूरी तरह अफरा तफरी मच गयी थी.’ वहां वह नाश्ता कर रही थीं. उन्होंने बताया, ‘‘ अचानक से कर्मचारी आए और कहा कि हमें यहां से बाहर जाना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘‘ पूरी तरह भ्रम की हालत थी. लोग भौंचक खडे थे और समझ नहीं पा रहे थे कि हो क्या रहा है.’ यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा, ‘‘ इन हमलों ने आतंकवादियों की ओर से नफरत और हिंसा की एक और ओछी हरकत दिखायी है.’
स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने विस्फोटों को ‘‘लोकतांत्रिक यूरोप के खिलाफ हमला’ करार दिया है जबकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं सदमे में हूं और ब्रसेल्स की घटनाओं से चिंतित हूं. मदद के लिए हम सबकुछ करेंगे.’ फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद ने कहा कि ब्रसेल्स में हमला पूरे यूरोप पर हमला है तथा आतंकवाद के खतरे का मुकाबला करने के लिए समूचे यूरोप को ठोस कदम उठाने की जरुरत है.
पड़ोसी देशों की सुरक्षा बढ़ायी गयी
पडोसी फ्रांस, जर्मनी और नीदरलैंड्स के साथ ही ब्रिटेन में भी हवाई अड्डों की सुरक्षा बढा दी गयी है. फ्रांस में 1,600 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.