आज खेली जायेगी रंगों की होली
होली आयी रे कन्हाई, रंग… रांची : राजधानी में मंगलवार को कई जगहों पर होलिका दहन किया गया. इसकी तैयारी दिन में ही शुरू कर दी गयी थी. बुधवार की अहले सुबह 3.20 बजे पूजा-अर्चना करने के बाद होलिका जलायी गयी़ इस दिन घरों में बने पकवान के अलावा चना, जौ, गेहूं आदि की बालि […]
होली आयी रे कन्हाई, रंग…
रांची : राजधानी में मंगलवार को कई जगहों पर होलिका दहन किया गया. इसकी तैयारी दिन में ही शुरू कर दी गयी थी. बुधवार की अहले सुबह 3.20 बजे पूजा-अर्चना करने के बाद होलिका जलायी गयी़ इस दिन घरों में बने पकवान के अलावा चना, जौ, गेहूं आदि की बालि को अग्नि में डाल कर भगवान से प्रार्थना की गयी.
इधर, अपर बाजार स्थित बकरी बाजार परिसर, रातू रोड, लाला लाजपत राय चौक के समीप,पटेल चौक के समीप, अोवर ब्रिज के नीचे, हरमू रोड, बिरसा चौक, कांके रोड, पिस्का मोड़, सेक्टर टू, धुर्वा, हटिया चौक, नामकुम चौक, डोरंडा बाजार परिसर से लेकर अन्य जगहों पर होलिका दहन किया गया. इस बार भद्रा के कारण बुधवार की बजाय 24 मार्च को रंगों की होली खेली जायेगी. इधर, बाजार में होली के गीतों की भी धूम है़ जगह-जगह होली आयी रे कन्हाई…जैसे गीत बज रहे हैं
चैत्र मास के पर्व त्योहार
27 को संकष्टी श्रीगणेश व्रत, 28 को रंगपंचमी, 31 को श्री शीतलाष्टमी, 03 अप्रैल को एकादशी व्रत, 05 को भौम प्रदोष, मासशिवरात्रि, बुढ़वामंगल, 07 को अमावस्या, चैत्र शुक्लपक्ष : 08 को वासन्तिक नवरात्र कलश स्थापन, विक्रम संवत नव वर्ष प्रारंभ, 10 को वैनायायिकि श्रीगणेश व्रत, गणगौर, 11 को श्रीरामराज्य महोत्सव, 12 को श्री सूर्यषष्ठी व्रत, 13 को दूसरा अर्घ्य, खरमास समाप्ति, श्रीदुर्गा महाष्टमी, 15 को श्रीरामनवमी,16 को नवरात्रि व्रत पारणा, 17 को एकादशी व्रत, 19 को भौमप्रदोष, श्रीमहावीर जयंती, 21 को व्रत की पूर्णिमा, 22 को स्नान दान की पूर्णिमा, श्री हनुमान जयंती.
होली खेलने से पूर्व इन बातों का ध्यान रखें
होली सदभाव का पर्व है, इसलिए किसी को जोर-जबरदस्ती रंगने की कोशिश न करें. होली में सिर्फ रंग व अबीर का प्रयोग करें. रंग खेलने के दौरान मोबाइल, पैसा आदि का विशेष ध्यान रखें. होली के दिन वाहन चलाते समय हमेशा उसकी गति का ध्यान रखें.
होली को लेकर रिम्स तैयार
होली के मद्देनजर रिम्स में मुकम्मल तैयारी की गयी है़ रिम्स में आकस्मिक चिकित्सकों का ड्यूटी रोस्टर तैयार किया गया है़ इमरजेंसी वार्ड में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करायी गयी है़ प्रभारी निदेशक डाॅ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए हमने आवश्यम सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इधर, सदर अस्पताल के इमरजेंसी को भी तैयार रखा गया है़ आवश्यक दवाइयां मंगा कर स्टॉक कर दिया गया है़
होली में सुरक्षा के लिए दो हजार जवान तैनात
रांची : होली के दौरान राजधानी और आसपास के इलाके में विधि-व्यवस्था सामान्य बनाये रखने के लिए दो हजार जवानों की तैनाती की गयी है. जवानों के अलावा अलग से मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं.
पुलिस के जवानों से कहा गया है कि वे सर्तक रहें और संदिग्ध की गतिविधियों पर निगरानी रखें. किसी बात की सूचना मिलने पर तत्काल मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दें और आवश्यकतानुसार कार्रवाई करें. त्योहार के दौरान सभी थानेदारों को विशेष रूप से चेकिंग करने और गश्ती पर रहने का निर्देश दिया गया है.
होली के दौरान अगर किसी महिला या युवती को कोई जबरन रंग लगाने का प्रयास करेगा और इसकी शिकायत पुलिस को मिलेगी, तब पुलिस संबंधित व्यक्ति पर भी कार्रवाई करेगी. होली के दौरान पुलिस अफसरों को संवेदनशील इलाके में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है.