हेडली की गवाही की 5 प्रमुख बातें

मुंबई की अदालत में अमरीका से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अपनी गवाही में पाकिस्तानी मूल के अमरीकी चरमपंथी डेविड हेडली ने शुक्रवार को कई राज़ खोले. समाचार एजेंसियों के मुताबिक, डेविड हेडली के पांच प्रमुख दावे इस प्रकार हैं- 1. डेविड हेडली ने मुंबई की अदालत में दावा किया है कि उन्होंने शिवसेना की ख़ातिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2016 11:55 AM
undefined
हेडली की गवाही की 5 प्रमुख बातें 2

मुंबई की अदालत में अमरीका से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अपनी गवाही में पाकिस्तानी मूल के अमरीकी चरमपंथी डेविड हेडली ने शुक्रवार को कई राज़ खोले.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक, डेविड हेडली के पांच प्रमुख दावे इस प्रकार हैं-

1. डेविड हेडली ने मुंबई की अदालत में दावा किया है कि उन्होंने शिवसेना की ख़ातिर पैसा जुटाने के लिए अमरीका में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था.

2. डेविड हेडली ने अदालत को बताया है कि दिसम्बर 2008 में उनके पिता के निधन के कुछ हफ्ते बाद पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी उनके घर पहुंचे थे.

3. डेविड हेडली ने अदालत को यह भी बताया कि उनकी पूर्व पत्नी फ़ैज़ा की शिकायत पर उन्हें पाकिस्तान में एक बार गिरफ्तार किया गया था.

4. हेडली ने अदालत में दावा किया कि अमरीका पर 9/11 हमले के संबंध में पाकिस्तान में उनसे कभी पूछताछ नहीं की गई.

5. हेडली ने अदालत में कहा कि उन्होंने लश्कर ए तैयबा से अपने संबंध के बारे में अपने पिता को बताया था, जिस पर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version