लाहौर में आत्मघाती हमले में 72 लोगों की मौत, पाकिस्तानी तालिबान ने ली जिम्मेवार

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में ईस्टर का उत्सव मनाए जाने के दौरान एक भीड-भाड वाले पार्क में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 72 लोग मारे गए और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए. आत्मघाती हमलावर पाकिस्तानी तालिबान का सदस्य था.पाकिस्तानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 8:10 AM

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में ईस्टर का उत्सव मनाए जाने के दौरान एक भीड-भाड वाले पार्क में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 72 लोग मारे गए और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए. आत्मघाती हमलावर पाकिस्तानी तालिबान का सदस्य था.पाकिस्तानी तालिबान ने औपचारिक रूप से इस हमले की जिम्मेवारी भी ले ली है. शहर में इकबाल कस्बा इलाके के गुलशन-ए-इकबाल पार्क में ईसाइयों समेत बडी संख्या में लोग उपस्थित थे तभी शाम छह बजकर चालीस मिनट पर विस्फोट हुआ. यह वीभत्स आत्मघाती हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुडे एक समूह जमातुल अहरार नामक आत्मघाती हमलावर ने किया. उसकी उम्र 20 वर्ष के आसपास रही होगी. समूह ने चारसादा अदालत में हुए विस्फोट सहित पहले भी कई बम विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है. उनका कहना है कि वे पंजाब के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर के हत्यारे मुमताज कादरी को दी गयी फांसी का बदला था.

पीएम नरेंद्र मोदी ने पाक प्रधानमंत्री शरीफ से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से दूरभाष पर बात की और घटना पर शोक जताया. उन्होंने इसे मानवता पर भीषण हमला बताया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लाहौर में हुए आतंकवादी हमले पर शोक जताने के लिए फोन किया.’ उन्होंने लिखा है, ‘बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लडाई के प्रयासों से कोई समझौता नहीं किए जाने की जरुरत पर बल दिया.’ मोदी ने विस्फोट होने के बाद दिन में ट्विटर के माध्यम से उसकी ‘निंदा’ की थी. मोदी ने ट्वीट किया, ‘लाहौर में विस्फोट के बारे में सुना. मैं इसकी कडी निंदा करता हूं. मृतकों के परिवार से संवेदना जताता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं.’

केवल र्इसाइयों को नहीं बनाया गया निशाना

लाहौर के जिला समन्वय अधिकारी कैप्टन (अवकाश प्राप्त) मोहम्मद उस्मान ने कहा कि आज के विस्फोट के हमलावर का सिर बरामद कर लिया गया है. विस्फोट स्थल पर बॉल-बेयरिंग भी मिले हैं. लाहौर के पुलिस उपमहानिरीक्षक हैदर अशरफ ने बताया, ‘यह आत्मघाती हमला था. आत्मघाती हमलावर ने खुद को पार्क के भीतर उडा लिया.’ उन्होंने कहा, ‘इसकी पुष्टि हो गयी है कि यह आत्मघाती विस्फोट था. विस्फोट में करीब 10 से 15 किलोग्राम विस्फोटक के इस्तेमाल की आशंका है.’ उन्होंने इससे इनकार किया कि हमले में ईसाइयों को निशाना बनाया गया था. उन्होंने कहा, ‘यह कोई ईसाई पार्क नहीं था. मरने वालों में ईसाई भी होंगे.’ पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने कहा, ‘मृतकों की संख्या 69 पहुंच गयी है. 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.’

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, 300 से अधिक घायल

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पार्क एक आसान निशाना था. उन्होंने कहा,‘आतंकवादी बच्चों और अल्पसंख्यक समुदायों को अपने नापाक इरादों को पूरा करने के लिए निशाना बनाते हैं.’ पंजाब के मंत्री बिलाल यासीन ने कहा, ‘मृतकों की संख्या बढ सकती है क्योंकि घायलों की हालत गंभीर है.’ पंजाब पुलिस ने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने खुद को झूलों के पास विस्फोट से उडाया. उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि आत्मघाती हमलावर का मुख्य निशाना बच्चे थे.’ पार्क लाहौर में पॉश इलाके में स्थित है. इसी शहर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का घर है. इसे अपेक्षाकृत शांत इलाका माना जाता है.

बचावकर्मियों के साथ मिलकर सेना भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी हुई है. लाहौर के सभी अस्पतालों में आपातस्थिति की घोषणा की गयी है. घायलों को रक्तदान के लिए लोगों से अपील की गयी है. अस्पताल में पीडितों में से एक सलीम शाहिद ने कहा, ‘जब जोरदार विस्फोट हुआ मेरे दो बच्चे झूले पर थे.बच्चे और मैं जमीन पर गिर गया. मैं अर्द्धमूर्छित हो गया. जब चेतना आयी तो मैं बच्चों की तलाश में भागा. उपर वाले का शुक्र है वे जीवित हैं और उनके माथे पर चोट आयी है.

Next Article

Exit mobile version