Loading election data...

विमान का हो चुका था अपहरण, “जनाब” ने ली किडनैपर के साथ सेल्फी

लंदन : मिस्र की विमानन कंपनी इजिप्ट एयर के विमान का अपहरण करने वाले व्यक्ति के साथ ब्रिटेन के एक नागरिक द्वारा ली गयी सेल्फी वायरल हो गयी है.ब्रिटिश नागरिक बेंजामिन इनेस उस विमान में सवार यात्रियों में शामिल थे जिसका सैफ अल दीन मुस्तफा नामक शख्स से छह घंटे तक अपहरण कर रखा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 6:18 PM

लंदन : मिस्र की विमानन कंपनी इजिप्ट एयर के विमान का अपहरण करने वाले व्यक्ति के साथ ब्रिटेन के एक नागरिक द्वारा ली गयी सेल्फी वायरल हो गयी है.ब्रिटिश नागरिक बेंजामिन इनेस उस विमान में सवार यात्रियों में शामिल थे जिसका सैफ अल दीन मुस्तफा नामक शख्स से छह घंटे तक अपहरण कर रखा था. इनेस ने उस वक्त सुसाइड बेल्ट पहनने का दावा कर रहे मुस्तफा के साथ एक सेल्फी ली। बाद में पता चला कि उसका सुसाइड बेल्ट नकली है. इस तस्वीर में दिख रहा है कि इनेक्स मुस्कराते हुए मुस्तफा के बगल मेंखड़ेहैं. विमान में कुल आठ ब्रिटिश नागरिक सवार थे.

इनेस ने उस वक्त ‘सेल्फी ऑफ ए लाइफटाइम’ ली जब साइप्रस में रनवे पर सशस्त्र बलों ने विमान को घेर रखा था. लीड्स के रहने वाले इनेस ने कहा, ‘‘मुझे पता नहीं कि मैंने ऐसा क्यों किया. मैं मुश्किल घड़ी खुश रहना चाह रहा था. मैंने सोचा कि अगर उसका बम असली होगा तो भी मैं कुछ गंवाने वाला नहीं हूं. ऐसे में मैंने उस व्यक्ति के नजदीक जाने का जोखिम लिया.’ उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान मैंने चालक दल के एक सदस्य की मदद से कहा कि मुस्तफा के साथ सेल्फी लेना चाहता हूं. उसने कहा ठीक है. उसके साथ मैं खड़ा हो गया और मुस्कराते हुए तस्वीर ली.

Next Article

Exit mobile version