मोदी परमाणु सम्मेलन के लिए वॉशिंगटन में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से वॉशिंगटन में शुरू हो रही परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. दो दिन के इस सम्मेलन से पहले वह व्हाइट हाउस में 53 देशों के नेताओं के साथ एक डिनर में हिस्सा लेंगे. सम्मेलन का मक़सद पांच अहम बातों पर एक्शन प्लान तैयार करना है. इनमें अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा […]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से वॉशिंगटन में शुरू हो रही परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.
दो दिन के इस सम्मेलन से पहले वह व्हाइट हाउस में 53 देशों के नेताओं के साथ एक डिनर में हिस्सा लेंगे. सम्मेलन का मक़सद पांच अहम बातों पर एक्शन प्लान तैयार करना है.
इनमें अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए), यूएन, इंटरपोल, ग्लोबल इनीशिएटिव टु कॉम्बैट न्यूक्लियर टैररिज़्म और जी-7 देशों के बीच जनसंहार के हथियारों के विस्तार के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय सहयोग बनाना है.
46 देशों की 977 कंपनियों की साझेदारी के साथ गोवा में चल रहा नौवां डिफ़ेंस एक्सपो आज ख़त्म हो रहा है. इसमें थल सेना, नौसेना और देश के भीतर सुरक्षा के लिए उपयोगी तकनीक को दिखाया गया है.
तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी आज अपना चुनाव मेनिफ़ेस्टो जारी कर रही है. केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन ने रविवार को मेनिफ़ेस्टो के बारे में घोषणा करते हुए कहा था कि नागरकोइल ज़िले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और दूसरे राष्ट्रीय नेता भाजपा उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त इंद्राणी मुखर्जी की ज़मानत याचिका पर आज सीबीआई की एक विशेष अदालत सुनवाई कर सकती है. अदालत ने 24 मार्च को यह सुनवाई स्थगित कर दी थी.
इंद्राणी मुखर्जी ने पिछले महीने मेडिकल आधार पर ज़मानत की मांग की थी. इंद्राणी की 24 वर्षीय बेटी शीना की अप्रैल 2012 में कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. इंद्राणी पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप है.
भ्रष्टाचार के एक मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और पूर्व मंत्री छगन भुजबल की न्यायिक हिरासत आज ख़त्म हो रही है.
एंटी करप्शन ब्यूरो ने उन पर एक निजी डेवेलपर को कम क़ीमतों पर एक प्लॉट देकर सरकार को बड़ा नुक़सान पहुँचाने का मामला दर्ज किया है. भुजबल मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैं. उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने 14 मार्च को गिरफ़्तार किया था.
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ दर्ज राजद्रोह के एक मामले में उन्हें आज अदालत के सामने पेश होना है. कोर्ट में उनके बयान दर्ज किए जाने हैं.
मुशर्रफ़ ने राजद्रोह के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है. ग़ौरतलब है कि मुशर्रफ़ हाल ही में स्वास्थ्य कारणों से पाकिस्तान से बाहर चले गए थे. इसलिए स्पष्ट नहीं की वो अदालत में पेश होंगे या नहीं.
टी20 वर्ल्ड कप में दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच आज भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज़ की ओर से क्रिस गेल को भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में देखे जा रहे हैं. इससे पहले बुधवार को हुए पहले सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)