वाशिंगटन में कनाडा के प्रधानमंत्री से मिले मोदी, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा
वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कनाडा के अपने समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. ट्रूडो के पिछले वर्ष सत्ता में आने के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है. यहां हो रही परमाणु सुरक्षा शिखर बैठक से इतर मोदी और ट्रूडो की बातचीत हुई. विदेश मंत्रालय के […]
वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कनाडा के अपने समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. ट्रूडो के पिछले वर्ष सत्ता में आने के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है. यहां हो रही परमाणु सुरक्षा शिखर बैठक से इतर मोदी और ट्रूडो की बातचीत हुई.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट के जरिये कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री के साथ दूसरे दिन के कार्यक्रम में उनकी मुलाकात जस्टिन ट्रूडो से हुई. ” प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ कनाडा से जुडाव… आज की बैठक कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बातचीत के साथ शुरू हुई. दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत..कनाडा संबंधों पर चर्चा की. ”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष कनाडा की यात्रा के दौरान वहां के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर से व्यापक चर्चा की थी. उस समय हुए एक करार के अनुसार कनाडा भारत को भारतीय परमाणु रिएक्टरों के लिए पांच वर्ष तक 3000 मिट्रिक टन यूरेनियम देने पर सहमत हुआ था.