मोदी की सऊदी अरब यात्रा आज से

जो ख़बरें शनिवार को सुर्ख़ियों में रहेंगी उनमें प्रधानमंत्री मोदी की सऊदी अरब यात्रा, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का बंगाल में चुनाव प्रचार और बॉक्सर बिजेंदर की फाइट मुख्य रूप से शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से दो दिन की यात्रा पर सऊदी अरब में होंगे. वह वहां शाह सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 10:25 AM
undefined
मोदी की सऊदी अरब यात्रा आज से 5

जो ख़बरें शनिवार को सुर्ख़ियों में रहेंगी उनमें प्रधानमंत्री मोदी की सऊदी अरब यात्रा, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का बंगाल में चुनाव प्रचार और बॉक्सर बिजेंदर की फाइट मुख्य रूप से शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से दो दिन की यात्रा पर सऊदी अरब में होंगे. वह वहां शाह सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद के निमंत्रण पर गए हैं.

2010 में मनमोहन सिंह के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह सऊदी अरब की पहली यात्रा है. मोदी अमरीका से सीधे सऊदी अरब पहुंचेंगे.

मोदी शाह सलमान के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और सामूहिक हितों वाले कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. सऊदी अरब 2014-15 में द्विपक्षीय कारोबार में भारत का चौथा सबसे बड़ा सहयोगी बन गया है.

मोदी की सऊदी अरब यात्रा आज से 6

वित्त मंत्री अरुण जेटली अपनी चार दिन की ऑस्ट्रेलिया यात्रा के बाद आज भारत लौट रहे हैं. जेटली ने ऑस्ट्रेलिया में ‘मेक इन इंडिया’ कॉन्फ्रेंस के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रमुखों से मुलाक़ात की.

मोदी की सऊदी अरब यात्रा आज से 7

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से पश्चिम बंगाल में चुनाव अभियान शुरू कर रहे हैं. यहां वो कुलती, बांकुरा और दुर्गापुर में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे.

आगामी 13 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी कुछ रैलियों को संबोधित करेंगी. पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान चार अप्रैल को होना है.

मोदी की सऊदी अरब यात्रा आज से 8

भारत के प्रोफ़ेशनल बॉक्सर विजेंदर सिंह आज लंदन के पास हैरो में अपनी पांचवीं प्रो बाउट में हिस्सा लेंगे.

इससे पहले 13 मार्च को लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए उन्होंने हंगरी के एलेक्ज़ेंडर हॉर्वाथ को हराया था.

प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया यानी सिमी के तीन कार्यकर्ताओं की रिमांड आज ख़त्म हो रही है. भोपाल की एक अदालत ने 19 मार्च को उन्हें मध्य प्रदेश एंटी टैरर स्क्वाड की हिरासत में दिया था.

मध्य प्रदेश एटीएस ने उन्हें 2013 के खंडवा जेलब्रेक केस में अदालत में पेश किया था. अदालत ने उन्हें एक पुलिसकर्मी पर हमले के मामले में रिमांड पर भेजा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version