सार्क के कारोबारियों को मल्टीसिटी वीसा आज से
जिन ख़बरों पर शुक्रवार को नज़रें रहेंगी उनमें बिहार में शराबबंदी, निष्क्रिय पीएफ खातों पर ब्याज और नई हथियार ख़रीद नीति ख़ास तौर से शामिल हैं. भारत आज से सार्क देशों के कारोबारियों के लिए मल्टीसिटी, मल्टीएंट्री बिज़नेस वीज़ा जारी कर रहा है. इस बिज़नेस वीज़ा को इंडिया बिज़नेस कार्ड कहा गया है और इसे […]
जिन ख़बरों पर शुक्रवार को नज़रें रहेंगी उनमें बिहार में शराबबंदी, निष्क्रिय पीएफ खातों पर ब्याज और नई हथियार ख़रीद नीति ख़ास तौर से शामिल हैं.
भारत आज से सार्क देशों के कारोबारियों के लिए मल्टीसिटी, मल्टीएंट्री बिज़नेस वीज़ा जारी कर रहा है.
इस बिज़नेस वीज़ा को इंडिया बिज़नेस कार्ड कहा गया है और इसे पांच साल या उससे कम के लिए जारी किया जाएगा.
पाकिस्तानी कारोबारियों को इसे पाने के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. भारतीय मुद्रा में उनका कारोबार कम से कम एक करोड़ रुपए क़ीमत का होना चाहिए, तब वो इसे तीन साल के लिए हासिल कर पाएंगे.
इसके अलावा उन्हें भारत में मान्यता प्राप्त पाकिस्तान के किसी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का सदस्य होना ज़रूरी होगा.
ईपीएफ़ ने निष्क्रिय पड़े प्रोविडेंट फ़ंड खातों पर आज से ब्याज देने का फ़ैसला किया है. 2011 में यूपीए सरकार ने ऐसे खातों पर ब्याज बंद कर दी थी. इस फ़ैसले से नौकरी छोड़ने के कारण निष्क्रिय हुए क़रीब नौ करोड़ खाताधारियों को फ़ायदा मिलेगा.
ईपीएफ़ओ के मुताबिक़ क़रीब 30 हज़ार करोड़ रुपए इन खातों में फंसे हैं.
पहली बार घर ख़रीदने वालों को 50 लाख रुपए तक की क़ीमत वाली प्रॉपर्टी पर आज से अतिरिक्त कर लाभ मिलेगा. इसका मक़सद हर किसी के लिए घर की नीति को आगे बढ़ाना है.
इस साल के वित्तीय विधेयक में घर के लिए 35 लाख रुपए के लोन पर 50 हज़ार रुपए तक के कर लाभ का प्रावधान किया गया है.
आज से सिगरेट की डिब्बियों पर बड़े आकार में वैधानिक चेतावनी दिखाना ज़रूरी होगा. सिगरेट के पैकेट के दोनों ओर 170 फ़ीसदी हिस्से पर ये चेतावनी दिखाई जाएगी जबकि केवल 30 फ़ीसदी हिस्से पर ही विज्ञापन दिखाया जा सकेगा.
अभी केवल एक ओर 40 फ़ीसदी हिस्से पर ही चेतावनी दिखाई जाती है.
भारत ने आज से हथियार ख़रीद की अपनी नई नीति यानी डिफ़ेस प्रोक्योरमेंट प्रोसीजर (डीपीपी) लागू कर दी है. नई हथियार ख़रीद नीति 28 मार्च को डेफ़ेक्सपो इंडिया के दौरान घोषित की गई थी.
इसमें सिर्फ़ हथियारों की ख़रीद ही नहीं, भारतीय डिफ़ेंस कंपनियों के साथ भागीदारी पर ज़्यादा ज़ोर दिया गया है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के मुताबिक़ नई डीपीपी से मेक इन इंडिया को बल मिलेगा.
बिहार में आज से देसी शराब पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने चुनाव के दौरान अल्कोहल की बिक्री पूरी तरह बंद करने का वादा किया था.
पाबंदी के दौरान भारत में बनी विदेशी शराब शहरी सीमाओं में मौजूद 656 दुकानों पर मिलेंगी, लेकिन ग्रामीण इलाक़ों में ये नहीं मिलेंगी.
भारत का पहला लग्ज़री फ़ेस्टिवल आज से दिल्ली में शुरू हो रहा है. तीन दिन की इस प्रदर्शनी के दौरान दुनियाभर के लग्ज़री और बुटीक ब्रैंड्स रखे जाएंगे.
इनमें ख़ूबसूरत विंटेज और क्लासिक कारें भी होंगी. फ़ेस्टिवल का ट्रेड पार्टनर कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री है.
आज से यूक्रेन को रूस से प्राकृतिक गैस ख़रीदने के लिए पूरी क़ीमत चुकानी होगी. इसकी वजह ये है कि यूक्रेन को रूस की ओर से दी गई छूट 31 मार्च को ख़त्म हो चुकी है.
यह छूट साल की पहली तिमाही के लिए दिया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)