वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी20 सेमीफ़ाइनल में भारत की हार ने भारत के बहुत से प्रशंसकों को निराश किया है. वहीं वेस्टइंडीज़ के शानदार खेल को भी बहुत से लोगों ने सराहा है.
सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप के इस हाई वोल्टेज सेमीफ़ाइनल मैच को लेकर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
भारतीयों को ढाढस बँधाते हुए रूपेश (@RoopeshSays) लिखते हैं- शुक्रिया टीम इंडिया. मैं अब भी आपको प्यार करता हूँ. मैं जानता हूँ आप बहुत ताक़त से खेले. गुड लक. ऑल द बेस्ट वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड.
मेहर तरार (@MehrTarar) लिखती हैं – वेस्टइंडीज़ को उनकी शानदार जीत के लिए ज़ोरदार बधाई.. फ़ाइनल के लिए मुबारकबाद. भारत, आपके लिए ये बदकिस्मती है. ये क्रिकेट है, फिर कभी.
वहीं ब्रम्बी मैटा (@brumbyOz ) लिखते हैं- वेस्टइंडीज़ की कितनी शानदार परफ़ॉर्मेंस है. लंबे समय बाद इतना बढ़िया खेल. भारत को उस भीड़ के सामने हराना कमाल था.
उन्होंने ही आगे यह भी लिखा है- भारत चैंपियनों की तरह खेला, केवल वेस्टइंडीज़ बेहतर खेला. जबकि बिस्माह मेहमूद (@bissmahmehmud) ने कहा कि भारत ने मैच का पाकिस्तानीकरण कर दिया.
वहीं राजन सरकार (@razan_acharya) ने ताज्जुब जताया – ये क्या था?
तो शुभम मोरे (@shubhammore9793) कहते हैं – टीम इंडिया बहुत अच्छा खेली. आप जीतें या हारें, हम आपको प्यार करते हैं. ऑल द बेस्ट इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़
हरीश चौधरी (@chaudaryharish1) ने इसे पाकिस्तान से जोड़ते हुए कहा – पाकिस्तान को ख़ुशी वेस्टइंडीज़ के जीतने से नहीं, इंडिया के हारने से हो रही है! हाहाहा, वेस्टइंडीज़ आप अच्छा खेले.
अर्पित खैरकर (@arpit_khairkar) ने लिखा – भारत के लिए यह सबसे बुरा दिन था. हम वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ बुरी तरह हारे.
जबकि दिनकर खंडेलवाल (@tweetdinkar) ने ट्वीट किया है – चिंता मत करो. हम मैच एक आदमी की वजह से हारे हैं. वह है कोलंबस. उसने भारत के बजाय वेस्टइंडीज़ को खोजा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)