फालब्रुक(अमेरिका) : दक्षिण कैलिफोर्निया के फ्रीवे पर आज एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गिरते समय विमान सडक किनारे खडी एक कार से टकरा गया, जिससे वाहन में सवार महिला की मौत हो गई और विमान के पायलट, एक यात्री समेत पांच अन्य लोग घायल हो गए. कैलिफोर्निया के राजमार्ग गश्त अधिकारी क्रिस पेरेंट ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि विमान में कोई समस्या थी. वह पहले पश्चिम की ओर मुडा फिर नीचे सडक पर आ गया.
पेरेंट ने कहा कि एक इंजन वाला विमान लेनकेयर-4 कल सडक किनारे खडी काले रंग की निसान अल्टिमा सेडान कार से टकराने से पहले जमीन पर लगभग 250 फुट तक घिसटता चला गया था। कार चालक ने अपने फोन पर ब्लूटूथ को ठीक करने के लिए कार एक ओर रोकी थी. इस टक्कर से कार के पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार की पिछली सीट पर बैठी सेन डिएगो निवासी 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई तथा वाहन में सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए.
इस दुर्घटना के कारण फ्रीवे की दो लेन अवरुद्ध हो गईं, जिसके कारण लास वेगास जाने वाले इस फ्रीवे पर लंबा जाम लग गया.