इस्लामाबाद : पठानकोट हमले की जांच करने आईपाकिस्तानीजेआईटी (ज्वाइंट इन्वेस्टिगेशन टीम) की रिपोर्ट लीक हो गई है. पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबर के अनुसार जेआईटी ने एयरबेस हमले को भारत का ड्रामा करार दिया है. पाक मीडिया में चल रही खबर के अनुसार जेआईटी का मानना है कि पठानकोट एयरबेस पर हमला भारतीय अथॉरिटीज के ही द्वारा करवाया गया था. यह भारत के द्वारा किया जा रहा ड्रामा है.
Pakistan probe team says 'Pathankot attack was staged by India': Pakistan media report
— ANI (@ANI) April 5, 2016
आपको बता दें कि 2 जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर आतंकियों ने हमला किया था जिसमें भारत के सात जवान शहीद हुए थे. इस हमले के बाद भारतीय जवानों ने छह आतंकियों को मार गिराया था. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार जेआईटी के एक सदस्य ने ‘पाकिस्तान टुडे’ इस बाबत जानकारी दी कि पठानकोट अटैक दरअसल भारतीय अथॉरिटीज का एक प्रोपेगैंडा है जिसके बाद उसकी ओर से ऐसे कोई सबूत नहीं सौंपे जा सके जिससे यह साबित हो सके कि हमला पाकिस्तान ने करवाया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेआईटी अगले कुछ दिनों में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सामने अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.
इससे पहले जिओ न्यूज ने जेआईटी के करीबी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी थी कि पाकिस्तानी जांचकर्ताओं को सैन्य बेस में मुख्य द्वार के बजाए एक छोटे मार्ग से अंदर ले जाया गया और उनका दौरा सिर्फ 55 मिनट का था. पाकिस्तानी दल इतने वक्त में मात्र कुछ ही जगह का भ्रमण कर सके और इतने कम समय में जेआईटी साक्ष्य एकत्र करने में कामयाब नहीं हो सकी.
गौरतलब है कि जेआईटी सदस्यों ने 29 मार्च को पठानकोट वायुसेना बेस का दौरा किया था. यहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने उन्हें सूचनाएं दीं और हमलावर किस रास्ते से अंदर आए थे. 1-2 जनवरी की रात पठानकोट वायुसेना बेस पर हुए हमले के बाद 80 घंटे तक गोलीबारी चलती रही.