आईएसआईएस ने लंदन, रोम और बर्लिन में हमले की धमकी दी, वीडियो जारी

लंदन : आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने पेरिस हमले की तर्ज पर लंदन, बर्लिन और रोम को निशाना बनाने की धमकी दी है. संगठन ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें पेरिस और ब्रसेल्स हमले तथा अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 के हमले की फुटेज है. आईएसआईएस का यह वीडियो अलवाद मीडिया की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 6:25 PM

लंदन : आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने पेरिस हमले की तर्ज पर लंदन, बर्लिन और रोम को निशाना बनाने की धमकी दी है. संगठन ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें पेरिस और ब्रसेल्स हमले तथा अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 के हमले की फुटेज है.

आईएसआईएस का यह वीडियो अलवाद मीडिया की ओर से जारी किया गया है. इसमें चेतावनी दी गर्द है, ‘‘अगर कल पेरिस में हुआ…तो कल लंदन, बर्लिन या रोम में होगा. यह संदेश तुम लोगों के लिए है. यह समझ लो की तुम्हारे पास बहुत कम विकल्प हैं. या तो इस्लाम कुबलू कर लो या फिर युद्ध का सामना करो.” वीडियो में अरब लहजे वाली अंग्रेजी में आवाज सुनाई दे रही है. इसमें कहा गया गया कि आईएसआईएस के आतंकवादियों ने पेरिस में बमबारी और गोलीबारी की है.
उन्होंने कहा, ‘‘सैनिक पेरिस की सडकों पर गए और काफिरों का कत्ल किया. यह उस तरफ के देशों के लिए ऐहतियाती संदेश था.” आईएसआईएस ने यह धमकी उस वक्त दी है जब एक सप्ताह पहले ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने आगाह किया था कि ‘जो भी सामाग्री आईएसआईएस के हाथ लगेगी वह उसी से पश्चिम पर हमला करेगा. पिछले साल नवंबर में पेरिस में हुए हमलों में कम से कम 130 लोग मारे गए थे तथा पिछले दिनों ब्रसेल्स में किए गए हमलों में करीब 32 लोगों की मौत हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version