बिग बॉस के शो से भी मिलती हैं कई सीखें

।। दक्षा वैदकर।। रियालिटी शो बिग बॉस देखना वैसे तो मुझे खास पसंद नहीं, लेकिन यूं ही बैठे-बैठे यू-ट्यूब पर मैंने इसका 22 दिसंबर का एपिसोड देखा. यदि हम ध्यान से देखें और सोचें, तो उस एपिसोड की कई चीजें हमें सीख देती हैं. इस बार शो में सलमान सभी के साथ रैपिड फायर राउंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2013 5:11 AM

।। दक्षा वैदकर।।

रियालिटी शो बिग बॉस देखना वैसे तो मुझे खास पसंद नहीं, लेकिन यूं ही बैठे-बैठे यू-ट्यूब पर मैंने इसका 22 दिसंबर का एपिसोड देखा. यदि हम ध्यान से देखें और सोचें, तो उस एपिसोड की कई चीजें हमें सीख देती हैं.

इस बार शो में सलमान सभी के साथ रैपिड फायर राउंड खेलते हैं. वे सबसे पहले तनीषा मुखर्जी से पूछते हैं ‘क्या तुम रैपिड फायर राउंड के लिए तैयार हो?’ तनीषा तुरंत जवाब देती है, ‘नहीं’ सलमान कहते हैं, ‘तो क्या मैं गौहर से गेम की शुरुआत करूं?’ तनीषा तुरंत कहती है, ‘हां.’

हम में से कई लोग ऐसा ही करते हैं, हम चुनौतियों से घबरा जाते हैं और पीछे हट जाते हैं. कई बार परिस्थिति बिगड़ने पर हम दूसरों को आगे कर देते हैं. हम यही चाहते हैं कि भले ही सामनेवाला फंस जाये, बस हम बच के निकल जायें. इस शो में एक बड़ी सीख दी है एंडी ने. रैपिड फायर राउंड में सलमान एंडी के बाहर निकले दांतों पर कमेंट करते हैं. वे कहते हैं ‘एंडी के दांत दुनिया में एक नंबर हैं क्योंकि..’ एंडी इसका आगे जवाब जोड़ते हैं, ‘क्योंकि ये दांत मेरे हैं और पूरे असली हैं.’ एंडी अपने जवाब को एक बड़ी-सी स्माइल के साथ खत्म करते हैं.

पूरे शो के दौरान कई बार एंडी का मजाक उड़ाया जाता है. कभी चाल को ले कर, कभी हाव-भाव को लेकर. लेकिन एंडी हर बार हंसते हैं. एंडी सीख देते हैं कि दुनिया में बहुत सारे लोग हैं, जो आपकी कमियों पर, लुक्स पर हंसेंगे, लेकिन इनका सामना करने का सही तरीका है खुद को खुश रखना. इस शो की तीसरी चीज मुङो लोगों के नकली चेहरे पहचानने की सीख दे रही थी. इस एपिसोड में अपनी फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ के प्रोमोशन के लिए परिणीति चोपड़ा भी आयी थीं. सलमान ने जब उनसे पूछा कि आप किसे बिग बॉस का विजेता देखना चाहती हैं? परिणीति ने जवाब दिया ‘एंडी और संग्राम’. परिणीति ने अपने जवाब में गौहर का नाम नहीं लिया, जबकि वे दोनों इशकजादे में साथ काम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं, स्क्रीन के जरिये प्रतिभागियों से आमना-सामना होते ही, वे गौहर को बड़े गर्म-जोशी से हाय कहती हैं. चांद बीबी कहती हैं और बड़ी-सी नकली स्माइल देती हैं.

बात पते की..

बिग बॉस का केवल ये एपिसोड नहीं, बल्कि सभी एपिसोड ये सीख जरूर देते हैं कि दुनिया में कई लोग नकली चेहरा लिये घूम रहे हैं, उन्हें पहचानें.

लोग आपको परेशान करने के लिए आपका मजाक उड़ायेंगे, आपको मुसीबतों में फंसायेंगे, लेकिन आप बदले में केवल स्माइल दें.

Next Article

Exit mobile version