… और भावुक हुए बेकहम
पेरिस : इंग्लैंड के पूर्व स्टार डेविड बेकहम बीती रात लिगे वन चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन के अंतिम और अपने विदाई मैच में भावुक हो गये. पिछले हफ्ते बेकहम ने पेरिस सेंट जर्मेन को ल्योन पर जीत दिलाकर 1994 के बाद पहला लीग खिताब दिलाने में मदद की. उन्होंने इसके बाद घोषणा की कि वह […]
पेरिस : इंग्लैंड के पूर्व स्टार डेविड बेकहम बीती रात लिगे वन चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन के अंतिम और अपने विदाई मैच में भावुक हो गये.
पिछले हफ्ते बेकहम ने पेरिस सेंट जर्मेन को ल्योन पर जीत दिलाकर 1994 के बाद पहला लीग खिताब दिलाने में मदद की. उन्होंने इसके बाद घोषणा की कि वह सत्र के अंत में संन्यास ले लेंगे.
कोच कार्लो एनसेलोट्टी ने 38 वर्षीय कप्तान बेकहम को 10 मिनट पहले ही बुला लिया. यह पूर्व मैनचेस्टर यूनाईटेड, रियाल मैड्रिड, एसी मिलान और एलए गैलेक्सी स्टार स्टेडियम में दर्शकों और साथियों से मिली तालियों से भावुक हो गया और उसकी आंखों में आंसू आ गये. उनकी पत्नी विक्टोरिया और माता पिता भी इस मैच में मौजूद थे, जिन्होंने उन्हें गले लगा लिया.
इसके बाद मैच खत्म होने के बाद क्लब के खिलाडि़यों ने उन्हें शानदार विदाई दी. पेरिस सेंट जर्मेन ने ज्लाटान इब्राहिमोविच के दो गोल से रेलीगेट हुए ब्रेस्ट पर अंतिम मैच में 3 . 1 से जीत दर्ज की. क्लब ने बेकहम को जनवरी में लोन पर लिया था और वह पीएसजी के लिये केवल 12 बार ही मैदान पर उतरे.