पीएम मोदी की आलोचना के बाद आतंकवाद को लेकर ऐक्टिव हुआ संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद के खिलाफ अपने रुख का बचाव करते हुए कहा कि वह निश्चित रुप से इस समस्या से निपटने में ‘‘जिम्मेदार रवैया” अपनाने का प्रयास कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने यह बयान ऐसे एमय दिया है जब कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर इस […]
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद के खिलाफ अपने रुख का बचाव करते हुए कहा कि वह निश्चित रुप से इस समस्या से निपटने में ‘‘जिम्मेदार रवैया” अपनाने का प्रयास कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने यह बयान ऐसे एमय दिया है जब कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर इस वैश्विक संस्था की आलोचना की थी.
महासचिव बान की मून के उपप्रवक्ता फरहान हक ने कहा, ‘‘हम आतंकवाद और दुनियाभर में आतंकवाद के प्रभाव से निपटने के लिए जिम्मेदार रवैया अपनाने की कोशिश कर रहे हैं… संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद के सभी पहलुओं में उसके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय एकजुटता का प्रेरित करता है, चाहे यह आतंकवादियों की बमबारी हों या आतंकवादियों को वित्त पोषण.” हक से पिछले सप्ताह ब्रसेल्स में मोदी की कड़ी आलोचना पर संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया था. मोदी ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र नहीं जानता कि आतंकवाद क्या है और इससे कैसे निपटा जाए.
हक ने कहा कि अगले कुछ दिन में संयुक्त राष्ट्र हिंसक चरमपंथ से निपटने और इसे रोकने की जरुरत पर जिनेवा में बैठक आयोजित करेगा. मोदी के ब्रसेल्स के दौरे से कुछ दिन पहले आतंकी संगठन आईएसआईएस ने बेल्जियम की राजधानी में सुबह के व्यस्त समय में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रवानगी क्षेत्र और एक सबवे स्टेशन पर आतंकी हमले किये थे.
हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे. ब्रसेल्स में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र के पास युद्ध से निपटने के सभी उपाय और तंत्र हैं लेकिन उसे नहीं पता कि आतंकवाद की परिभाषा क्या है और इस पर गौर कैसे किया जाए.