जे के रॉलिंग की लिखी पहली हैरी पॉटर पुस्तक की निजी कॉपी बेची जा रही है. इस कॉपी में उनके कुछ हस्तलिखित नोट भी हैं, जिससे पता चलता है कि लेखिका ने अपने तत्कालीन प्रेमी से हुए झगड़े के बाद ही काल्पनिक खेल ‘क्विडडिच’ का ईजाद किया था.
रॉलिंग हैरी पॉटर सीरीज की पहली किताब ‘हैरी पॉटर एंड द फिलास्फर्स स्टोन’ की हस्ताक्षरित कॉपी, की नीमाली करेंगी. इसमें इस कहानी को लिखने के पीछे की उनकी अंतर्दृष्टि को भी शामिल किया गया है. द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक, सोदबी द्वारा बेची गई इस पुस्तक से मिले धन का उपयोग साक्षरता कार्यक्रम ‘इंग्लिश पेन’ के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें ‘क्विडडिच’ खेल पर एक नोट भी है.
इस 47 वर्षीय लेखिका का कहना है कि अपने पूर्व प्रेमी से हुए झगड़े के बाद उन्होंने मैनचेस्टर में होटल के एक कमरे में बैठकर इस खेल का ईजाद किया था. अब यह खेल हैरी पॉटर कहानियों का एक अहम हिस्सा बन चुका है, जिसमें खिलाड़ी उड़ने वाले जादुई झाड़ू पर बैठ कर एक पंखों वाले गेंद को गोल घेरे में दागने की कोशिश करते हैं.