13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपिका को दो रजत

कोलकाता: उदीयमान तीरंदाज दीपिका कुमारी ने शंघाई में आज समाप्त हुए तीरंदाजी विश्व कप चरण एक में आज दो रजत पदक जीते जिससे भारत चौथा स्थान हासिल करने में सफल रहा. दीपिका ने एक रजत जयंत तालुकदार के साथ मिलकर हासिल किया. दीपिका का मुकाबला ओके ही युन से था. युन ने बीजिंग 2008 में […]

कोलकाता: उदीयमान तीरंदाज दीपिका कुमारी ने शंघाई में आज समाप्त हुए तीरंदाजी विश्व कप चरण एक में आज दो रजत पदक जीते जिससे भारत चौथा स्थान हासिल करने में सफल रहा. दीपिका ने एक रजत जयंत तालुकदार के साथ मिलकर हासिल किया.

दीपिका का मुकाबला ओके ही युन से था. युन ने बीजिंग 2008 में कांस्य पदक जीता था. दीपिका ने शुरु में 4-2 से बढ़त बनायी लेकिन कोरियाई तीरंदाज ने इसके बाद अपने अनुभव का इस्तेमाल करके लगातार गेम जीतकर 6-4 से यह मुकाबला अपने नाम किया. उन्होंने इस तरह से शंघाई में विश्व कप में तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया.

इससे पहले उन्होंने 2006 और 2009 में स्वर्ण पदक जीते थे.रिकर्व के मिश्रित टीम फाइनल में अमेरिका के ब्राडी एलिसन और खाटुना लोरिग ने तालुकदार और दीपिका की भारतीय जोड़ी को 154-146 से हराया. भारत ने इस तरह से चैंपियनशिप में दो रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया. भारत के लिये कांस्य पदक महिलाओं की कम्पाउंड टीम ने जीता था. त्रिशा देब, गगनदीप कौर और लिली चानू पी की भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक के मुकाबले में इटली की टीम को हराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें