बीएम बिड़ला हार्ट रिसर्च सेंटर भारत का पहला नॉन प्रॉफिट हॉस्पिटल है, जिसे गुणवत्तापूर्ण सेवा के कारण एनएबीएच से मान्यता प्राप्त हुई है. साथ ही यह भारत का पहला ऐसा हॉस्पिटल है जिसके पैथोलॉजी विभाग को एनएबीएल और कॉलेज ऑफ अमेरिकन पैथोलॉजी की मान्यता प्राप्त है. यहां नेपाल, भूटान, मॉरीशस, केन्या और हांगकांग देशों से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं.
बीएल कपूर हॉस्पिटल दिल्ली के सबसे बड़े निजी अस्पतालों में से एक है . 125 क्रिटिकल केयर बेड सहित 700 बेड की कैपिसिटी वाला यह हॉस्पिटल मरीजों को अच्छे इलाज के साथ विश्वस्तरीय सुविधायें भी उपलब्ध कराता है. इसकी स्थापना प्रसिद्ध प्रसूति विज्ञानी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बीएल कपूर ने की थी. इसका उदघाटन देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के द्वारा 2 जनवरी 1959 को किया गया था. यहां ओप्थैल्मोलॉजी,जनरल सर्जरी , ईएनटी , डेंटिस्ट्री ,पल्मोनोलॉजी , इंटेंसिव केयर एवं अर्थोपेडिक्स से संबंधित सेवायें उपलब्ध करायी जाती हैं.
सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी इस हॉस्पिटल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. हॉस्पिटल में इडब्ल्यूएस स्कीम के तहत 10 प्रतिशत बेड इलाज कराने में आर्थिक रूप से अक्षम लोगों के लिए रजिर्व रहती हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य में सुधार हेतु समय-समय पर इसके डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है . हॉस्पिटल का लक्ष्य मानवीय संवेदना के साथ उच्च प्रौद्योगिकी का उपयोग कर उपचार उपलब्ध कराना है.
हॉस्पिटल की खासियत
इस हॉस्पिटल में क्रिटिकल केयर बेड के साथ मरीजों की सुविधा के लिए दो फ्लोर में फैले 57 कंसल्टेशन रूम उपलब्ध हैं. प्रत्येक क्रिटिकल केयर यूनिट पेशेंट मॉनिटरिंग डिवाइस, वेंटिलेटर्स एवं डेडीकेटेड आइसोलेशन रूम्स से सुसिज्जत हैं. हॉस्पिटल में पूर्ण रूप से सुसिज्जत 17 ऑपरेशन थियेटर हैं, जिनमें रोगियों की सुरक्षा के लिए तीन स्तरों तक फिल्टर की गयी हवा उपलब्ध करायी जाती है साथ ही गैसों के निकलने का भी अच्छा प्रबंध है.
सारे ऑपरेशन थियेटरों में सर्वश्रेष्ठ पेंडेंट, ऑपरेटिंग लाइट्स,एनेस्थीसिया वर्क स्टेशंस एवं उन्नत इन्फोर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम उपलब्ध हैं. हॉस्पिटल में सीटी स्कैन, एमआरआइ न्यूक्लियर मेडिसिन, ब्लड बैंक, लैबोरेट्रीज, अल्ट्रासाउंड, मैमोग्राफी,एक्सरे, बॉन मिनरल डेंसिटी, डेंटल फेसिलिटी, एंडोस्कोपी सूट, एम्बुलेंस सेवा, ब्रोंकोस्कोपी सूट जैसे इक्विपमेंट्स एवं सर्विसेज उपलब्ध हैं. इस प्रकार कहा जा सकता है कि इस हॉस्पिटल में खासियत काफी है और हर तरह की आधुनिक सुविधायें भी उपलब्ध है. यही कारण है कि यह बेस्ट है.
प्रस्तुति : अजय कुमार