और झुलसे रावण ने अस्पताल में तोड़ा दम
आसनसोल : सात वर्षीया स्कूली छात्रा के साथ बलात्कार व हत्या समेत कई आपराधिक मामलों में आरोपी सुकांत सरकार उर्फ रावण की मौत शुक्रवार की सुबह बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गयी. रावण ने आसनसोल कोर्ट के द्वितीय न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में कांड संख्या जीआर 1676/2012 में पेशी से […]
आसनसोल : सात वर्षीया स्कूली छात्रा के साथ बलात्कार व हत्या समेत कई आपराधिक मामलों में आरोपी सुकांत सरकार उर्फ रावण की मौत शुक्रवार की सुबह बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गयी.
रावण ने आसनसोल कोर्ट के द्वितीय न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में कांड संख्या जीआर 1676/2012 में पेशी से पूर्व साढ़े आठ बजे आसनसोल कोर्ट हाजत के शौचालय में आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. इसके बाद 80 प्रतिशत जली अवस्था में रावण को आसनसोल जिला अस्पताल से भरती कराया गया, जहां से गंभीर हालत होने के कारण उसे बर्दवान रेफर किया गया था.
जहां उसने शुक्रवार की सुबह दम तोड़ दिया. मालूम हो कि रावण पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. इनमें वर्ष 2006 में बर्नपुर डाकघर समीप आइएसपी के अधिकारी व उनकी पत्नी की हत्या करने, आठ अगस्त, 2012 में नवोघांटी निवासी स्कूली छात्रा का अपहरण कर बलात्कार व हत्या करने का आरोप है.
* कीर्तन का समापन
बर्नपुर : वार्ड संख्या 46 स्थित धर्मपुर सेवा समिति हनुमान मंदिर में आयोजित 24 घंटा अखंड कीर्तन का समापन हो गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में हृदयानंद सिंह, जगदीश सिंह, शत्रुद्धन सिंह, अमरेंद्र सिंह, रामजी सिंह, विरेंद्र कुमार मिश्र, रामबिहारी सिंह, मुरारी जयसवाल, सतेंद्र सिंह आदि सक्रिय रहे.
* सात वर्षीया छात्रा से बलात्कार, हत्या का था आरोप
* आसनसोल कोर्ट के लॉकअप में किया था आत्मदाह