एक्सप्रेशन बन जाये 3डी गेम!

अब तक तुमने मोबाइल में ऐसा एप देखा होगा, जिसके जरिये एक बिल्ली यूजर के बोले हुए शब्दों की नकल करती है. मगर एक कंपनी ने ‘फेसरिग’ नाम से ऐसा अजूबा सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जो व्यक्ति के हाव-भाव की भी हूबहू नकल करता है. तुमने नकलची बंदर की कहानी तो सुनी होगी, पर क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2014 10:43 AM

अब तक तुमने मोबाइल में ऐसा एप देखा होगा, जिसके जरिये एक बिल्ली यूजर के बोले हुए शब्दों की नकल करती है. मगर एक कंपनी ने ‘फेसरिग’ नाम से ऐसा अजूबा सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जो व्यक्ति के हाव-भाव की भी हूबहू नकल करता है.

तुमने नकलची बंदर की कहानी तो सुनी होगी, पर क्या तुम सोच सकते हो कि कंप्यूटर भी तुम्हारी नकल करेगा? नहीं न! हम तुम्हें बताते हैं. फेसरिग कंपनी ने हाल ही में एक सॉफ्वेयर डेवलप किया है जो तुम्हारे हावभाव को उसी समय पहचान कर उसका 3डी गेमिंग कैरेक्टर के रूप में बदल देगा. इसके लिए तुम्हे जरूरत होगी बस एक वेबकैम की जो स्काईप, गूगल हैंगआउट या अन्य फेसटूफेस चैटिंग साइट को सपोर्ट करती हो. इस सॉफ्वेयर की मदद से तुम अपनी फनी वीडियो भी बना सकते हो जो तुम अपने फ्रेंड्स के बीच शेयर कर मजे कर सकते हो. चाहो तो फेसरिग डॉट कॉम इसे देख सकते हो.

इस सॉफ्टवेयर के प्रमुख फीचर हैं:

* यह रियल टाइम एक्सप्रेशन ट्रैकिंग पर आधारित है.

* यह कठपुतली के खेल जैसा ही दिखेगा.

* हिलते हुए फेस की ट्रैकिंग के साथ होठ, आंखें और भौंह की गतिविधियों को भी ट्रैक कर उसकी नकल करता है और उसका 3डी इमेज तैयार करता है.

* यह वेबकैम के द्वारा खींची तसवीर को इनकोड कर 3डी डिकोडिंग करता है.

* इसके सॉफ्वेयर के लाइसेंस वजर्न की मिनिमम कीमत पांच यूएस डॉलर (लगभग 300 रुपये) है.

Next Article

Exit mobile version