9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौज-मस्ती के साथ पढ़ाई

तुम सभी को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं. नये साल में तुमने मस्ती तो खूब की होगी. छुट्टियों के बाद अब पढ़ाई की बारी. तुम में से कुछ बच्चों को पढ़ना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता होगा. इसका कारण है उसमें तुम्हारी रुचि का ना होना. आज हम तुम्हें ऐसी वेबसाइट के बारे में बताते हैं […]

तुम सभी को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं. नये साल में तुमने मस्ती तो खूब की होगी. छुट्टियों के बाद अब पढ़ाई की बारी. तुम में से कुछ बच्चों को पढ़ना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता होगा. इसका कारण है उसमें तुम्हारी रुचि का ना होना. आज हम तुम्हें ऐसी वेबसाइट के बारे में बताते हैं जो तुम्हारे लिए ढेर सारी जानकारियों के साथ मस्ती का भी मौका देगा. यह वेबसाइट है अप टू टेन डॉट कॉम. इस वेबसाइट में पेंटिंग, टोडल्र्स और गेम्स के लिए अलग-अलग ऑप्शन हैं. हर ऑप्शन में मजेदार गेम्स के जरिये तुम्हारे ‘आइक्यू टेस्ट’ के साथ ही यहां ढेर सारी रोचक जानकारियां भी हैं.

पेंटिंग प्रैक्टिस

वैसे तो होमपेज पर इसे 0-10 साल का टैग है, पर यह बड़े बच्चों के लिए भी मजेदार है. पेंटिंग ऑप्शन में क्लिक करने पर तुम्हें छ: अगल-अलग ऑप्शन मिलेंगे. ये ऑप्शंस हैं- मिक्सड बैग, मारसेलिनो, ट्रांसिलवानिया पेटशॉप, डेलूक एंड शार्पी, पिम और एनिमल्स. इन ऑप्शंस में विभिन्न प्रकार के गेम और पेंटिंग हैं जो दिमाग को कसरत तो करायेगा पर तुम्हें मजा भी उतना ही आयेगा.

बोआ और क्वाला के साथ मस्ती

इस साइट में जो दूसरा ऑप्शन है वो है टोडल्र्स. यह छ: से दस साल के बच्चों के लिये है. इस पर क्लिक करने पर नया विंडो खुलेगा जिसमें तुम्हें सात नये ऑप्शन के साथ दो दोस्त भी मिलेंगे बोआ और क्वाला जो तुम्हारी एक्टिविटी में सहयोग करेंगे. ऑप्शंस हैंस्पेशल ऑकेजन, 818 गेम, 94 सॉन्ग, प्रेजेंटेशन, गैलरीज, कलरिंग पेजेज और अराउंड द वर्ल्ड. इन सभी में तुम्हें इनके नाम के हिसाब से विभिन्न ऑप्शंस मिलेंगे. इन पर क्लिक कर तुम गेम, गाने और पेंटिंग का मजा ले सकते हो.

मस्ती की पाठशाला

गेम के ऑप्शन में जाते ही तुम्हें चार ऑप्शन मिलेगा. कोऑर्डिनेशन, रेस, मिक्सड बैग और पजल्स. कोऑर्डिनेशन के ऑप्शन में मेज गेम, कोऑर्डिनेशन गेम और कैच मी के ऑप्शंस हैं, हर ऑप्शन पर क्लिक करने पर तुम्हें ढ़ेर सारे गेम मिल जायेंगे. जिसमें रेसिंग गेम तो बहुत ही मजेदार है. ये सारे गेम और जानकारियां बिल्कुल मुफ्त है. तो इस वेबसाइट को विजिट करो और ढ़ेर सारी गेम, पेंटिंग और पजल के मजे लो और मस्ती करो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें