जिंदगी का भरोसा नहीं सभी को प्यार दो
दक्षा वैदकर सिंगल रहने का भी आनंद लेंआज कल का जमाना ही ऐसा है कि अगर किसी का ब्वॉय फ्रेंड या गर्ल फ्रेंड नहीं है, तो लोग उसका मजाक उड़ाने लगते हैं. लोग क्या, वह इनसान खुद भी हीन भावना से ग्रस्त हो जाता है. ऐसे कई युवा मुझे मेल पर बताते हैं कि वे […]
दक्षा वैदकर
सिंगल रहने का भी आनंद लेंआज कल का जमाना ही ऐसा है कि अगर किसी का ब्वॉय फ्रेंड या गर्ल फ्रेंड नहीं है, तो लोग उसका मजाक उड़ाने लगते हैं. लोग क्या, वह इनसान खुद भी हीन भावना से ग्रस्त हो जाता है.
ऐसे कई युवा मुझे मेल पर बताते हैं कि वे इसलिए डिप्रेस हैं, क्योंकि उनका कोई पार्टनर नहीं है. उन्हें लगता है कि अगर वे रिलेशनशिप में नहीं हैं, तो उनका जीवन अधूरा है. अगर आप भी उनके जैसे ही हैं, यानी सिंगल हैं, तो आपको उदास होने की जरूरत नहीं है. सिंगल रहने के भी अपने अलग मजे हैं. न कोई कोई झंझट, न कोई बवाल. 1) शांति और सुकून: अगर आप सिंगल हैं, तो आपकी जिंदगी में शांति ही शांति रहेगी. आपको समझना होगा कि रिलेशनशिप में रहने वाले लड़के-लड़कियों की डिमांड बहुत ज्यादा होती है. हर किसी के अपने नखरे होते हैं, जो नॉर्मन इंसान नहीं झेल पाता है.
छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हो जाता है. इसलिए आप खुशी मनाएं कि आपकी जिंदगी में ऐसा कोई ड्रामा हीं है. आप फ्री हैं और खुद के बॉस हैं. 2) दोस्तों के साथ मस्ती : अक्सर ऐसा होता है कि प्यार दोस्तों को आपसे दूर कर देता है. जो लोग प्यार में होते हैं, उनके पास दोस्तों के लिए वक्त नहीं होता, लेकिन जब आप सिंगल होते हैं, तो आपका सारा टाइम आपके दोस्तों के लिए होता है. ऐसे वक्त को आप एंजॉय करें.
खूब दोस्त बनाएं. खूब यादें संजोएं. 3) पैसे बचाना है आसान : अगर आप सिंगल हैं, तो सबसे बड़ी बात यह है कि पैसों की भी बचत आसान हो जाती है. बढ़ती महंगाई में सारी चीजों के साथ-साथ आप इतनी मुश्किल से पैसा कमाते हैं, उसके बाद आधी कमाई रिलेशनशिप पर खर्च करनी पड़ जाती है. अगर आप सिंगल हैं, तो आपको न गिफ्ट देने का टेंशन हैं और न रेस्टोरेंट में खाना खिलाने का. अपना पैसा आप खुद पर खर्च कर सकते हैं. आपको किसी को इम्प्रेस करने की जरूरत ही नहीं है.
daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in