काहिरा : मिस्र के सिनाई में एक जांच चौकी पर आतंकवादियों के हमले में चार जवानों की मौत हो गई. चिकित्सकीय एवं सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने कल देर रात चौकी पर गोलीबारी की जिससे चार जवानों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और वे इस समय हमलावरों की तलाश कर रहे हैं. घायलों की संख्या का तत्काल पता नहीं चल पाया है.
इस हमले से एक ही दिन पहले गुरुवार को उत्तर सिनाई में सडक किनारे लगाए गए एक बम में विस्फोट हो जाने से तीन जवानों की मौत हो गई थी और अन्य घायल हो गए थे.