20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में भूकंप का जोरदार झटका, छह की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर समेत देश के अनेक हिस्सों में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसमें छह लोगों के मौत की खबर है. भूकंप की तीव्रता 7.1 बतायी जा रही है. भूकंप के बाद घबराए हुए लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. भूकंप का झटका 10-15 सेकंड […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर समेत देश के अनेक हिस्सों में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसमें छह लोगों के मौत की खबर है. भूकंप की तीव्रता 7.1 बतायी जा रही है. भूकंप के बाद घबराए हुए लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. भूकंप का झटका 10-15 सेकंड तक महसूस किया गया. इसका केंद्र अफगानिस्तान और तजाकिस्तान के सीमाई क्षेत्र में हिंदूकुश पर्वतमाला में 236 किलोमीटर की गहराई में था.

भूकंप का झटका खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत के अलावा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर एवं गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्रों में महसूस किया गया. राजधानी इस्लामाबाद में लोग दहशत के चलते घरों से बाहर निकल आए और वे प्रार्थना करते देखे गए. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा गिलगित-बाल्टिस्तान के दिआमेर में एक व्यक्ति की मौत हुई है. प्रांतीय राजधानी पेशावर में 28 लोगों के घायल होने की खबर है.

पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गयी. यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.6 थी और उसका केंद्र पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर चित्राल के निकट अफगान क्षेत्र अशकाशम में 210 किलोमीटर की गहराई में था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें