लातूर के लिए पानी लेकर ट्रेन रवाना
महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित मराठवाड़ा के लातूर ज़िले के लोगों को पीने का पानी पहुंचाने के लिए सांगली ज़िले के मिराज़ से पानी भरकर एक ट्रेन रवाना हुई है. इस ट्रेन में कुल पचास टैंकर लगे हुए हैं. इनमें से हर टैंकर में क़रीब 50 हज़ार लीटर पानी भरा है. इन टैंकरों में पीने का […]
महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित मराठवाड़ा के लातूर ज़िले के लोगों को पीने का पानी पहुंचाने के लिए सांगली ज़िले के मिराज़ से पानी भरकर एक ट्रेन रवाना हुई है.
इस ट्रेन में कुल पचास टैंकर लगे हुए हैं. इनमें से हर टैंकर में क़रीब 50 हज़ार लीटर पानी भरा है.
इन टैंकरों में पीने का पानी भरने से पहले उन्हें राजस्थान के कोटा भेजकर उनकी ख़ास तरीक़े से सफ़ाई की गई. इसी तरह की एक दूसरी ट्रेन 15 अप्रैल को भेजी जा सकती है.
पानी को टैंकरों में भरने से पहले उन्हें रेलवे के पानी साफ़ करने के प्लांट में साफ़ किया गया.
लातूर के लोगों के लिए पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार रेल मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)