क्या दक्षिण अफ़्रीका से खेलेंगे पीटरसन?

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ने संकेत दिया है कि वे दक्षिण अफ़्रीका की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौट सकते हैं. 35 वर्षीय पीटरसन को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2014 में टीम से हटा दिया था, जिसके बाद से उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. हालाँकि इस बीच वे आईपीएल समेत कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 1:42 PM
undefined
क्या दक्षिण अफ़्रीका से खेलेंगे पीटरसन? 3

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ने संकेत दिया है कि वे दक्षिण अफ़्रीका की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौट सकते हैं.

35 वर्षीय पीटरसन को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2014 में टीम से हटा दिया था, जिसके बाद से उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.

हालाँकि इस बीच वे आईपीएल समेत कई टी-20 प्रतियोगिताओं में खेले हैं. 2018 में वे दक्षिण अफ़्रीका की ओर से खेलने के योग्य हो जाएँगे.

अभी तक इंग्लैंड की ओर से खेलने की उम्मीद न छोड़ने वाले पीटरसन ने कहा, "दक्षिण अफ़्रीका की ओर से खेलने का विचार मेरे मन में है."

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट के साथ बातचीत में पीटरसन ने कहा, "दक्षिण अफ़्रीका की ओर से खेलने के योग्य बनने में एक साल से ज़्यादा का समय है. इसलिए मुझे अभी इंतज़ार करना पड़ेगा. इंग्लैंड की टीम में वापसी भी निश्चित तौर पर एक विकल्प है."

क्या दक्षिण अफ़्रीका से खेलेंगे पीटरसन? 4

दक्षिण अफ़्रीका में जन्मे केविन पीटरसन ने 16 साल पहले दक्षिण अफ़्रीका छोड़ दिया था. अपनी इंग्लिश मां के कारण उन्हें इंग्लैंड की ओर से खेलने का मौक़ा मिला.

104 टेस्ट मैचों में 47.28 की औसत से पीटरसन ने 8181 रन बनाए.

बाद में अपनी आत्मकथा में उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की आलोचना की थी.

पीटरसन इस साल आईपीएल में पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेल हैं, जिसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version