11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नार्थ कोरिया पर दबाव बढाने को तैयार है अमेरिका, बातचीत का विकल्प भी खुला: केरी

हिरोशिमा: अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने आज कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया के ताजा उकसावे के बाद उस पर दबाव बढाने को तैयार है लेकिन बातचीत का विकल्प खुला रहेगा.केरी ने हिरोशिमा में ‘जी 7′ की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह अब भी संभव है कि हम (दबाव) बढाएं, यह डीपीआरके :उत्तर […]

हिरोशिमा: अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने आज कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया के ताजा उकसावे के बाद उस पर दबाव बढाने को तैयार है लेकिन बातचीत का विकल्प खुला रहेगा.केरी ने हिरोशिमा में ‘जी 7′ की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह अब भी संभव है कि हम (दबाव) बढाएं, यह डीपीआरके :उत्तर कोरिया: के कार्रवाई पर ज्यादा निर्भर करेगा.’ उन्होंने कहा कि लेकिन हमने यह साफ किया है कि हम कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति संधि पर बात करने को तैयार हैं.

विदेश मंत्री ने कहा कि इस तरह का कदम उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर निर्भर करेगा. केरी ने फरवरी में कहा था कि परमाणु हथियार खत्म करने के बाद उत्तर कोरिया वर्ष 1950.53 के कोरियाई युद्ध को औपचारिक रूप से खत्म करने की संधि पर वाशिंगटन से बातचीत शुरू कर सकता है.
हिरोशिमा स्मारक का दौरा करके ‘भावुक’ हुए केरी

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि वह आज हिरोशिमा परमाणु बम स्मारक का दौरा करके ‘‘भावुक” हैं और उन्होंने आशा जताई कि राष्ट्रपति बराक ओबामा भी वहां जाएंगे.केरी ने ‘जी 7′ की एक बैठक के दौरान अपने दौरे के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत स्तर पर बताना चाहता हूं कि मैं कितना सम्मानित और भावुक महसूस कर रहा हूं.” इस प्रकार केरी इस स्मारक का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी विदेश मंत्री बन गये हैं.
उन्होंने स्मारक को ‘‘अद्भुत” बताया और इसे सभी मानवीय संवेदनाओं को हिलाने वाली प्रदर्शनी करार दिया. केरी वर्ष 1945 में अमेरिकी विमानों द्वारा विश्व का पहला परमाणु हमला करने के स्थल पर श्रद्धांजलि देने वाले अमेरिकी प्रशासन के सर्वोच्च पदासीन अधिकारी हैं. इस त्रासदी में करीब एक लाख 40 हजार लोगों की मौत हुई थी.
इसके तीन दिन बाद नागासाकी पर परमाणु बम विस्फोट हुआ था और एक सप्ताह में जापान ने आत्मसमर्पण किया था जिससे द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त हो गया था.केरी ने कहा, ‘‘सभी को हिरोशिमा का दौरा करना चाहिए और सभी से मतलब सभी.” उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आशा है कि एक दिन अमेरिकी राष्ट्रपति भी यहां आने वाले लोगों में शामिल होंगे.” लेकिन उन्होंने इस बारे में जानकारी नहीं दी कि वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दौरे की संभावना है या नहीं.
उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति के तौर पर आ सकते हैं या नहीं, मुझे नहीं पता. यह राष्ट्रपति के विस्तृत एवं जटिल कार्यक्रम पर निर्भर करता है. व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा कि ओबामा अगले महीने जापान में ‘जी 7′ शिखर सम्मेलन के लिए प्रस्तावित यात्रा के दौरान हिरोशिमा जाने पर विचार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें