व्रतियों ने किया खरना सूर्य को पहला अर्घ आज

पटना : सूर्योपासना का महापर्व छठ व्रत के दूसरे दिन सोमवार को व्रतियों ने खरना का व्रत किया. दिन भर निर्जला उपवास के बाद शाम को दूध और गुड़ में बनी खीर सूर्य देव को भोग लगाया. इसके बाद व्रतियों ने प्रसाद खाकर दूसरे दिन का व्रत पूरा किया. सुबह से गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 8:00 AM
पटना : सूर्योपासना का महापर्व छठ व्रत के दूसरे दिन सोमवार को व्रतियों ने खरना का व्रत किया. दिन भर निर्जला उपवास के बाद शाम को दूध और गुड़ में बनी खीर सूर्य देव को भोग लगाया.
इसके बाद व्रतियों ने प्रसाद खाकर दूसरे दिन का व्रत पूरा किया. सुबह से गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं और व्रतियों की भीड़ रही. व्रतियों ने स्नान दान कर चावल व गेहूं को गंगा जल से साफ किया. साथ ही खरना के प्रसाद के लिए गंगा जल ले जाते दिखे. सुबह से ही घाटों पर चहल-पहल रही. व्रतियों की मदद के लिए स्थानीय लोगों ने गंगा घाटों की सफाई की. दिन भर का निर्जला उपवास रख शाम को दूध व गुड़ में खीर बनाया.
इसके बाद खीर का बना प्रसाद को सूर्य देव को अर्पित कर स्वयं प्रसाद खाकर खरना व्रत पूरा किया. इसके बाद प्रसाद सगे संबंधियों व पड़ोसियों को दिया गया. मंगलवार को निर्जला उपवास के बाद व्रती शाम अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ देंगे. अगले दिन बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ चार दिवसीय छठ का समापन होगा.
सीएम ने खाया प्रसाद
पटना : राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा के चितकोहरा स्थित आवास पर जाकर देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया.
सीएम के साथ प्रसाद ग्रहण करने वालों में सीएम के सचिव चंचल कुमार,सहकारिता मंत्री आलोक मेहता, समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, पूर्व मंत्री श्याम रजक, विधायक राजकिशोर कुशवाहा, चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, महादलित आयोग के अध्यक्ष डाॅ हुलेश मांझी, महिला आयोग की अध्यक्ष अंजुम आरा, जदयू नेता ओम प्रकाश सेतु, भोजपुरी अकादमी के अध्यक्ष चंद्रभूषण दूबे, राज्यनगर महापरिषद के पूर्व महासचिव छोटू िसंह समेत बड़ी संख्या में राजनीितक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रसाद ग्रहण किया.

Next Article

Exit mobile version