आईएस ने 50 आतंकवादियों को ब्रिटेन लौटने की इजाजत दी
लंदन : इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने भर्ती किये गए करीब 50 ब्रिटिशों को आईएस के मजबूत गढ सीरिया और इराक से पिछले कुछ महीने में कथित तौर पर लौटने की इजाजत दे दी. ‘द टाइम्स’ के मुताबिक ब्रिटेन की आतंक रोधी एजेंसियां दस्तावेजों की जांच कर रही है जिसमें ब्रिटिश पासपोर्ट धारक आईएस लडाकों […]
लंदन : इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने भर्ती किये गए करीब 50 ब्रिटिशों को आईएस के मजबूत गढ सीरिया और इराक से पिछले कुछ महीने में कथित तौर पर लौटने की इजाजत दे दी. ‘द टाइम्स’ के मुताबिक ब्रिटेन की आतंक रोधी एजेंसियां दस्तावेजों की जांच कर रही है जिसमें ब्रिटिश पासपोर्ट धारक आईएस लडाकों को क्षेत्र से जाने की इजाजत दी गयी. आशंका है कि वे ब्रिटेन में हमले की साजिश रच सकते हैं.
सीरियाई वेबसाइट जमान अल वस्ल द्वारा प्राप्त हजारों दस्तावेजों में जाने की इजाजत देने वाला यह कागजात एक्जिट कार्ड मिला है. इसमें ब्रिटिश इराकी अबू बक्र अल इराकी का भी नाम है जिसके कमांडर ने जुलाई 2014 में ‘‘काम” पर लौटने की इजाजत दी थी. अखबार में कुछ ही एक्जिट कार्ड का खुलासा किया गया है. माना जाता है कि यह कार्ड लडाकों को सुरक्षित तौर पर आईएसआईएस सीमा पार करने के लिए दिया जाता है.