मर रही है चूड़ियों की कारीगरी
पाकिस्तान का हैदराबाद चूड़ियों की कारीगरी का बड़ा गढ़ रहा है. 400 से 600 रुपए दिहाड़ी पर आग से खेलते यहां के मज़दूरों को किसी तरह की सुरक्षा मुहैया नहीं है. रियाज़ सुहैल ने एक फ़ैक्टरी का दौरा किया और चूड़ियों की तैयारी के बारे में मालूम किया.
पाकिस्तान का हैदराबाद चूड़ियों की कारीगरी का बड़ा गढ़ रहा है.
400 से 600 रुपए दिहाड़ी पर आग से खेलते यहां के मज़दूरों को किसी तरह की सुरक्षा मुहैया नहीं है.
रियाज़ सुहैल ने एक फ़ैक्टरी का दौरा किया और चूड़ियों की तैयारी के बारे में मालूम किया.