Loading election data...

VIDEO: शक्तिशाली भूकंप से हिला जापान, 9 की मौत, दहशत में लोग

टोक्यो : जापान में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसमें 9 लोगों की जान चली गई. इस भूकंप की चपेट में आने से कम से कम 800 लोगों के घायल होने की खबर है. भूकंप से कई घर गिर गए जिसमें लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 7:21 AM

टोक्यो : जापान में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसमें 9 लोगों की जान चली गई. इस भूकंप की चपेट में आने से कम से कम 800 लोगों के घायल होने की खबर है. भूकंप से कई घर गिर गए जिसमें लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

जापान के दक्षिणी इलाके में गुरुवार रात 6.5 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें अनेक मकान ध्वस्त हो गये और सडकों को नुकसान पहुंचा. कुमामोतो प्रीफेक्चर आपदा प्रबंधन अधिकारी तकायुकी तातसुशिता ने बताया कि दोनों मौतें माशिकी शहर में हुई है. कमुामोतो शहर से 15 किलोमीटर उत्तर पर स्थित माशिकी शहर भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. इससे पहले रेड क्रास कुमामोतो अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि वहां इलाज के लिए 45 लोगों को भर्ती कराया गया है. उनमें से पांच को गंभीर चोटें आई हैं.

अधिकारियों ने बताया कि कई मकान गिर गए और कम से कम एक जगह आग लग गयी. हालांकि अभी तक नुकसान का विवरण नही मिला है. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप रात नौ बजकर 26 मिनट पर मध्य क्युशु के कुमामोतो प्रीफेक्चर, बेहद कम गहरायी, 10 किलोमीटर, पर आया. हालांकि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है. एजेंसी ने बताया कि भूकंप के लगभग 30 मिनट बाद 5.7 तीव्रता का दूसरा भूकंप भी आया. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, 6.2 तीव्रता का भूकंप मापा गया जबकि दूसरे भूकंप की तीव्रता 5.4 थी.

जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव और सरकार के प्रवक्ता योशिहिदे सुगा ने कहा कि अधिकारियों को सूचना मिली है कि कुछ मकान गिर गए हैं. वे सूचनाएं और एकत्र कर रहे हैं.उन्होंने कहा, हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं और पीडितों को बचाने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपदा क्षेत्र में लोगों से शांति से काम करने और एक-दूसरे की मदद करने को कह रहा हूं.’

Next Article

Exit mobile version