ब्वायफ्रेंड के बच्चों को जन्म देना चाहती हैं लोपेज
हॉलीवुड गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज अपने ब्वॉयफ्रेंड कैस्पर स्मार्ट के साथ अपना घर बसाने के लिए बेताब हैं. रडार ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, अपने पूर्व पति मार्क एंथनी से हुए जुड़वां बच्चों मैक्स और एमी का लालन-पालन कर रही 43 वर्षीय लोपेज ने कहा है कि वह स्मार्ट के साथ अपना परिवार शुरु करना चाहती […]
हॉलीवुड गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज अपने ब्वॉयफ्रेंड कैस्पर स्मार्ट के साथ अपना घर बसाने के लिए बेताब हैं.
रडार ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, अपने पूर्व पति मार्क एंथनी से हुए जुड़वां बच्चों मैक्स और एमी का लालन-पालन कर रही 43 वर्षीय लोपेज ने कहा है कि वह स्मार्ट के साथ अपना परिवार शुरु करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि क्या यह उनके भाग्य में है. ‘निश्चित रुप से यह आशीर्वाद से ही होगा.’ लोपेज का एंथनी से तलाक हो गया है.