जर्मनी: गुरुद्वारे में धमाका, तीन घायल

एस्सेन : जर्मनी में एस्सेन के पश्चिमी शहर में स्थित एक गुरुद्वारे में शनिवार शाम जोरदार धमाका हुआ जिसमें तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. यह विस्फोट शाम 7 बजे हुआ जब यहां वैशाखी मनाने के लिए सिख समुदाय के लोग एकत्रित हुए थे. जर्मन पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 8:54 AM

एस्सेन : जर्मनी में एस्सेन के पश्चिमी शहर में स्थित एक गुरुद्वारे में शनिवार शाम जोरदार धमाका हुआ जिसमें तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. यह विस्फोट शाम 7 बजे हुआ जब यहां वैशाखी मनाने के लिए सिख समुदाय के लोग एकत्रित हुए थे.

जर्मन पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी कि धमाके में एक नकाबपोश आदमी लिप्त है जिसे धमाके के बाद वहां से भागते देखा गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस प्रवक्ता की माने तो विस्फोट काफी भयानक था जिसमें तीन लोग घायल हो गए घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस के अनुसार अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो कि घटना में आतंकियों का हाथ है.

Next Article

Exit mobile version