profilePicture

रुसी जेट ने असुरक्षित तरीके से रोका अमेरिकी वायु सेना का विमान

वॉशिंगटन : बाल्टिक सागर के उपर अंतरराष्ट्रीय वायु क्षेत्र में नियमित मार्ग पर उडान भर रहे अमेरिकी वायु सेना के एक टोही विमान को रुसी एसयू-27 जेट ने असुरक्षित और गैर-पेशेवर तरीके से रोका. पेंटागन की एक प्रवक्ता लॉरा सील ने बताया कि अमेरिकी विमान अंतरराष्ट्रीय वायु क्षेत्र में उडान भर रहा था और उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 9:38 AM
an image

वॉशिंगटन : बाल्टिक सागर के उपर अंतरराष्ट्रीय वायु क्षेत्र में नियमित मार्ग पर उडान भर रहे अमेरिकी वायु सेना के एक टोही विमान को रुसी एसयू-27 जेट ने असुरक्षित और गैर-पेशेवर तरीके से रोका. पेंटागन की एक प्रवक्ता लॉरा सील ने बताया कि अमेरिकी विमान अंतरराष्ट्रीय वायु क्षेत्र में उडान भर रहा था और उसने कभी भी रुसी भूभाग में प्रवेश नहीं किया.

अमेरिकी सेना की यूरोपीय कमान ने बताया कि पिछले सप्ताह रुसी विमान ने यूएसएस डोनाल्ड कुक पोत के उपर लगातार उडान भरी। मंगलवार को रुसी एसयू-24 ने इस पोत के मात्र नौ मीटर उपर उडान भरी और यह बिल्कुल हमले जैसा लग रहा था. रुस ने इस बात से इंकार किया है कि यह कार्रवाई उकसावे वाली थी.

बृहस्पतिवार की घटना के बारे में सील ने बताया ‘‘असुरक्षित और गैर पेशेवर तरीके से हवा में विमान को रोकने से विमान में सवार सभी लोगों को भारी नुकसान हो सकता था.’ उन्होंने कहा ‘‘सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि अकेले पायलट की असुरक्षित और गैर पेशेवर कार्रवाइयों से देशों के बीच तनाव में अनावश्यक वृद्धि हो सकती है.’ जिस विमान को रोका गया, वह आरसी-135 है.

Next Article

Exit mobile version