ईरान के बाद मास्को रवाना हुईं सुषमा स्वराज

तेहरान: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपनी दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में आज रुस की राजधानी मास्को के लिए रवाना हो गयीं, जहां वह रूस, भारत, चीन के विदेश मंत्रियों की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगी.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘‘खुदा हाफीज तेहरान. ईएएम सुषमा स्वराज अपनी यात्रा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 10:06 PM

तेहरान: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपनी दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में आज रुस की राजधानी मास्को के लिए रवाना हो गयीं, जहां वह रूस, भारत, चीन के विदेश मंत्रियों की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगी.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘‘खुदा हाफीज तेहरान. ईएएम सुषमा स्वराज अपनी यात्रा के दूसरे चरण के लिए ईरान से मास्को के लिए रवाना.” मास्को यात्रा के दौरान सुषमा आरआईसी (रुस, भारत और चीन) के विदेश मंत्रियों की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगी.

आरआईसी बैठकों में हिस्सा लेने के अलावा सुषमा मास्को में अपने रूसी समकक्ष सेरगेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगी.आरआईसी से इतर सुषमा और चीन के विदेश मंत्री वांग यी की मुलाकात होने की भी संभावना है. इस दौरान वह जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख महूद अजहर को प्रतिबंधित करने के भारत के प्रयास को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में चीन द्वारा रोके जाने का मुद्दा भी उठा सकती हैं.
ईरान में सुषमा ने राष्ट्रपति हसन रुहानी सहित देश के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात की.रुहानी ने सुषमा को आश्वासन दिया है कि भारत की उर्जा जरुरतों के लिए ईरान ‘‘विश्वसनीय साथी” साबित होगा। फारस की खाडी में स्थित इस शक्तिशाली देश की यात्रा के पीछे सुषमा का लक्ष्य उर्जा सहयोग को बढाना था.

Next Article

Exit mobile version