सैन्य हॉटलाइन स्थापित करने के और करीब पहुंचे चीन-भारत
बीजिंग : भारत और चीन सीमा सुरक्षा को बेहतर करने की अपनी कोशिशों के तहत दोनों देशों के सैन्य मुख्यालयों के बीच एक हॉटलाइन स्थापित करने और करीब पहुंच गए हैं. चीन के रक्षा मंत्री चांग वान्कुआन ने अपने भारतीय समकक्ष मनोहर पर्रिकर के साथ बैठक के बाद कहा कि चीन ने सीमा सुरक्षा के […]
बीजिंग : भारत और चीन सीमा सुरक्षा को बेहतर करने की अपनी कोशिशों के तहत दोनों देशों के सैन्य मुख्यालयों के बीच एक हॉटलाइन स्थापित करने और करीब पहुंच गए हैं. चीन के रक्षा मंत्री चांग वान्कुआन ने अपने भारतीय समकक्ष मनोहर पर्रिकर के साथ बैठक के बाद कहा कि चीन ने सीमा सुरक्षा के संबंध में भारत के साथ एक सैन्य हॉटलाइन स्थापित करने को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.
पर्रिकर ने बाद में कहा कि ‘चीन ने दोनों सैन्य मुख्यालयों के बीच हॉटलाइन स्थापित करने से जुडे ज्ञापन का मसौदा लौटा दिया. मुद्दा एक या दो महीने में खत्म हो जाना चाहिए.’ दोनों देशों ने दोनों पक्षों की आक्रामक गश्त के कारण उपज रहे तनाव से निपटने के लिए हॉटलाइन की स्थापना पर चर्चा की.