जॉन केरी व हिलेरी ने येरुशलम में आतंकवादी हमले की निंदा की
वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने येरुशलम में एक बस पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है जिसमें कम से कम 21 लोग घायल हुए हैं. केरी ने इस्राइली नागरिकों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले समूह जे स्टरीट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में […]
वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने येरुशलम में एक बस पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है जिसमें कम से कम 21 लोग घायल हुए हैं. केरी ने इस्राइली नागरिकों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले समूह जे स्टरीट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘हमारी संवेदनाएं 21 निर्दोष पुरुषों एवं महिलाओं और उनके परिवारों के साथ हैं.’
उन्होंने कहा, ‘इस हमले के आतंकवादी कृत्य होने के सभी प्रमाण मौजूद हैं और हम कडे से कडे शब्दों में इसकी निंदा करते हैं. ये हमले केवल भय पैदा करने के लिए किए जाते हैं.वे इस्राइली लोगों को डराने में कभी सफल नहीं होंगे.’ उन्होंने कहा, ‘यह त्रासदी इस संघर्ष को समाप्त करने की जरुरत को रेखांकित करती है.’
इस बीच हिलेरी ने कहा, ‘मैं येरुशलम में हुए आतंकवादी हमले की कडी निंदा करती हूं. मेरी संवेदनाएं एवं प्रार्थनाएं घायलों और उनके परिजन के साथ हैं और मैं उनके स्वस्थ होने की कामना करती हूं. यह हमला हिंसा की उस लहर के बीच हुआ है जिससे इस्राइल कई महीनों से जूझ रहा है.’
हिलेरी ने कहा, ‘इस्राइली अपने रोजाना जीवन को जीने- स्टोर पर जाने, सडक पर चलने, बस पर सवार होने में डर महसूस करते है. फलस्तीनी नेताओं समेत हम सभी को ऐसी हिंसा की निंदा करनी चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस्राइल के स्वयं की रक्षा करने के अधिकार एवं क्षमता के लिए हमेशा उसके साथ खडी रहूंगी. इस्राइल को यह जानना चाहिए कि उसका अमेरिका से अच्छा कोई मित्र नहीं है.’
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने संवाददाताओं से कहा, ‘निस्संदेह हमें इन रिपोर्टों के बारे में पता है और इस्राइल में कानून प्रवर्तन अधिकारी इस पर निकटता से नजर रख रहे हैं, जैसा कि उन्हें करना चाहिए. मुझे भरोसा है कि वे इस पर निकटता से नजर रखेंगे और अमेरिकी अधिकारी इस मामले पर उनसे संपर्क बनाए रखेंगे.’ येरुशलम में कल एक बस में हुए बम विस्फोट में कम से कम 21 लोग घायल हो गए हैं.