जिन ख़बरों पर मंगलवार को नज़र रहेगी उनमें प्रधानमंत्री का जम्मू दौरा, वित्त मंत्री का संयुक्त राष्ट्र में भाषण और गुजरात का पटेल आरक्षण आंदोलन प्रमुख है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे. वो जम्मू के नज़दीक कटरा में माता वैष्णो देवी नारायण सुपर स्पेशालिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
‘ग्राम उदय से भारत उदय’ अभियान के तहत आज विजयवाड़ा में 10 राज्यों से आईं अदिवासी महिला ग्राम पंचायत प्रधानों की बैठक होगी.
उपभोक्ता मामलों पर संसदीय कमिटी की बैठक होगी. इसमें अभिनेताओं पर भ्रामक विज्ञापन करने के लिए जुर्माना लगाने और जेल की सज़ा के प्रावधान पर चर्चा होगी.
यह कमिटी इस पर एक रिपोर्ट तैयार कर रही है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली आज ‘दुनिया में ड्रग की समस्या’ पर संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. 10 दिन की यात्रा पर अमरीका गए जेटली आज निवेशकों के साथ बैठक भी कर सकते हैं.
आपदा प्रबंधन अधिनियम में सूखा क्यों नहीं आता, इस संबंध में केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के सामने आज अपनी बात रखेगी.
देश के कई राज्यों में सूखे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि सूखा जैसी प्राकृतिक आपदा को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत रखते हुए प्रभावित परिवारों को आर्थिक राहत क्यों नहीं दिया जाना चाहिए.
पटेल आरक्षण आंदोलन की वजह से सूरत में मोबाइल इंटरनेट पर लगी रोक आज हटाई जा सकती है. गुजरात में पटेलों के लिए आरक्षण के समर्थन में आंदोलन के हिंसक हो जाने के बाद सूरत में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी.
पाकिस्तान में एक दिवसीय मैचों की प्रतियोगिता पाकिस्तान कप आज से शुरू हो रही है. इसका पहला मैच आज फैसलाबाद में होगा. इसमें बलूचिस्तान और पाकिस्तान पंजाब की टीमें आमने सामने होंगी.
वहीं आईपीएल में आज किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुक़ाबला होगा. यह मैच मोहाली में खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)