चीन में टि्वटर की हेड बनी कैथी चेन नियुक्त के साथ विवाद शुरू
हांगकांग : चाइना में सोशल नेटवर्किंग साइट पर बैन के बाद भी टि्वटर अपने व्यापार को बढ़ाने का एक मौका भी छोड़ना नहीं चाहती. कैथी चेन को चाइना समेत कई और देशों की भी जिम्मेदारी दी गयी है जिसमें हांगकांग, मकाऊ और ताइवान शामिलहैं. एक तरफ उनके इस नये मुकाम को लेकर टि्वटर पर लोग […]
हांगकांग : चाइना में सोशल नेटवर्किंग साइट पर बैन के बाद भी टि्वटर अपने व्यापार को बढ़ाने का एक मौका भी छोड़ना नहीं चाहती. कैथी चेन को चाइना समेत कई और देशों की भी जिम्मेदारी दी गयी है जिसमें हांगकांग, मकाऊ और ताइवान शामिलहैं. एक तरफ उनके इस नये मुकाम को लेकर टि्वटर पर लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं तो दूसरी तरफ इसका विरोध करने वाले लोगों की संख्या भी कम नहीं है. कई लोगों ने यह मांग की है कि पहले आप सोशल नेटवर्किंग साइट में लगा बैन हटवा दें.
क्यों उठ रहे हैं सवाल
कैथी चेन का संबंध चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से है. इसके अलावा उनका संबंध चाइनीज आर्मी से भी है. इसे लेकर लोग इस नियुक्ति पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कैथी ने सात साल तक पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के लिए मिसाइल पर रिसर्च किया. इसके बाद कैथी एक ऐसी कंपनी के साथ जुड़ी जो सरकारी एजेंसी के लिए एंटी वायरस बनाने का काम करती थी. इसके अलावा वह कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्य भी हैं. उनके स्वभाव को लेकर भी सवाल खड़े हो रहेहैंजिसमें कहा गया है कि वो एक कड़क मिजाज महिला हैं. कैथी के कई ट्वीट पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं एक ट्वीट में कैथी ने चीन के गवर्नमेंट टीवी CCTV को रिप्लाई किया, "मिलकर काम करते हैं और दुनिया को ग्रेट चाइना की स्टोरी बताते हैं.
टि्वटर ने दी सफाई
टि्वटर के प्रवक्ता क्वार्ट्ज चेन ने कहा कि वह कभी भी किसी राजनीतिक पार्टी की सदस्य नहीं रही हैं. हमें पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में टि्वटर अच्छा काम करेगा. जेन ने इस बात पर जोर दिया कि टि्वटर को पूरा विश्वास है कि उनका लक्ष्य व्यापार पर होगा. पिछले एक साल में टि्वटर के चाइनीज एडवर्टाइजर्स के नंबर्स में 300 गुना इजाफा हुआ है.