”न्यूयार्क की जंग” : जीते डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन

न्यूयार्क : अमरीकी मीडिया के सर्वे के अनुसार न्यूयॉर्क में हुए प्राइमरी चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन ने जीत दर्ज की है. मैनहट्टन के अरबपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने हाल में कुछ प्राइमरी में हार मिलने के बाद खेल का रुख बदलने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 8:51 AM

न्यूयार्क : अमरीकी मीडिया के सर्वे के अनुसार न्यूयॉर्क में हुए प्राइमरी चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन ने जीत दर्ज की है. मैनहट्टन के अरबपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने हाल में कुछ प्राइमरी में हार मिलने के बाद खेल का रुख बदलने वाले न्यूयार्क प्राइमरी चुनाव जीतकर अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में क्रमश: रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की अपनी-अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया है.

स्थानीय समयानुसार कल रात नौ बजे मतदान समाप्त होने के बाद मीडिया संस्थानों ने घोषणा की कि ट्रंप (69) और हिलेरी (68) ने न्यूयार्क प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल कर ली है. ट्रंप को उनके गृह राज्य में मिली इस बडी जीत ने उनकी दावेदारी को एक नई लय दे दी हैं और उन्हें पार्टी उम्मीदवार बनने के लिए आवश्यक 1,237 डेलीगेटों की संख्या के निकट ला दिया है.आठ वर्षों तक न्यूयार्क की सीनेटर रहीं हिलेरी 59.3 प्रतिशत मतों के साथ अपने प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स से काफी आगे है. सैंडर्स को 40.8 प्रतिशत मत मिले है. आधे मतों की गणना के बाद ट्रंप 61.4 प्रतिशत मतों के साथ सीनेटर टेड क्रूज और गवर्नर जॉन कैसिच से काफी आगे थे.

ट्रंप ने समर्थकों की तालियों की गडगडाहट के बीच अपनी जीत का भाषण देते हुए कहा कि वह ‘‘मेक्सिको और सभी अन्य देशों’ से नौकरियां वापस लाने और अमेरिका की सेना और पूर्व सैनिकों में निवेश पर ध्यान केंद्रित करेंगे. ट्रंप न्यूयार्क में रिपब्लिकन प्राइमरी में बडी जीत की ओर तेजी से आगे बढ रहे प्रतीत हो रहे हैं और उनके न्यूयार्क में सभी 95 डेलीगेट का समर्थन प्राप्त करने की संभावना है. डेमोक्रेट के इस प्राइमरी में 291 डेलीगेट दांव पर हैं.

हिलेरी के पास 1307 और सैंडर्स के पास 1094 डेलीगेट का समर्थन है. कुल 2383 डेलीगेट का समर्थन हासिल करने वाला दावेदार पार्टी उम्मीदवार बनेगा. 2016 जीओपी नेशनल कंवेन्शन में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के लिए दावेदार को कुल 1237 डेलीगेट के समर्थन की आवश्यकता है. न्यूयार्क की जीत से पहले ट्रंप के पास 743, क्रूज के पास 543 और कैसिच के पास 144 डेलीगेट का समर्थन था.

Next Article

Exit mobile version