Loading election data...

पाकिस्तान : पोलियो अभियान के दौरान हमलों में 7 पुलिसकर्मियों की मौत

कराची : पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान हथियारबंद लोगों ने दो अलग-अलग स्थानों पर हमला कर कम से कम सात पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि ओरांगी में पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान हुए हमले में चार पुलिसकर्मी मारे गये. जबकि इसी क्षेत्र में हुए एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 5:27 PM

कराची : पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान हथियारबंद लोगों ने दो अलग-अलग स्थानों पर हमला कर कम से कम सात पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि ओरांगी में पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान हुए हमले में चार पुलिसकर्मी मारे गये. जबकि इसी क्षेत्र में हुए एक अन्य हमले में तीन अन्य पुलिसकर्मी मारे गये.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, चारबाइक पर आठ हमलावर सवार थे. पहले उन्होंने पुलिस मोबाइल वैन पर हमला किया, जिसमें चार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे.’ उन्होंने बताया, ‘‘हमला करने के बाद भागते हुए उन्होंने तीन अन्य पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलायीं.’ उन्होंने कहा, हत्यारे वास्तव में पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे थे, पोलियो कार्यकर्ताओं को नहीं.

पहले हमले के दौरान पोलियो कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे. टीकाकरण आज से शुरू हुआ है. वैसे देश में पोलियो कार्यकर्ता तालिबान आतंकवादियों सहित कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं, जिनका दावा है कि पोलियो अभियान मुसलमानों के बंध्याकरण की साजिश है.

Next Article

Exit mobile version